नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी देओल एक साथ बैठे हुए हैं। इस तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल होंगे। विश्वास टीम की जांच में पता चला कि वायरल दावा फर्जी है। भाजपा ने अमृतसर से हरदीप पुरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
सोशल मीडिया में सनी देओल को लेकर कई पोस्ट वायरल है। अमित शर्मा नाम के फेसबुक यूजर ने सनी देओल और अमित शाह की तस्वीर को पोस्ट को करते हुए लिखा : ”अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल होंगे। याद रहे अमृतसर से लाहौर की दूरी मात्र 23 किलोमीटर है।”
इसी तरह कनक मिश्र नाम के फेसबुक यूजर ने सनी देओल की तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा – ”बड़ी खबर : पाकिस्तानियों के जीजा जी सनी देओल अमृतसर से बीजेपी की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव ”
सबसे पहले हमें यह जानना था कि अमृतसर को लेकर क्या भाजपा ने कोई उम्मीदवार उतारा है या नहीं? इसके लिए हमने सबसे पहले गूगल सर्च में ‘अमृतसर भाजपा उम्मीदवार’ टाइप करके सर्च किया। हमें पहला लिंक ही दैनिक जागरण का मिला। Jagran.com में 22 अप्रैल 2019 को सुबह अपलोड की गई खबर की हेडिंग है : अमृतसर सीट से BJP उम्मीदवार का ऐलान, हरदीप पुरी होंगे प्रत्याशी
खबर में लिखा गया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब की अमृतसर सीट से उम्मीदवार का एलान कर दिया है। यहां से हरदीप पुरी को टिकट दिया गया है। पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं।
इसके बाद हमने InVID की मदद से भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट सर्च करना शुरू किया। हमें ऑल इंडिया रेडियो न्यूज का एक ट्वीट मिला। 21 अप्रैल 2019 को रात 7:52 बजे किए गए इस ट्वीट में भाजपा का प्रेस नोट अपलोड था। इसमें बताया गया था कि पंजाब के अमृतसर से हरदीप पुरी में मैदान में उतारा है।
इसके बाद विश्वास टीम ने सनी देओल और अमित शाह की तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो हमें कई लिंक मिलें। एक ऐसा ही लिंक हमें ANI News का मिला।
20 अप्रैल 2019 को अपलोड खबर के मुताबिक, अमित शाह और सनी देओल की मुलाकात पुणे एयरपोर्ट के लाउंज में हुई थी। तस्वीर उसी मुलाकात की है।
हालांकि, आज (23 अप्रैल 2019) सनी देओल भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्हें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा में शामिल कराया। सनी देओल गुरदासपुर से पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि अमृतसर से सनी देओल के भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की पोस्ट फर्जी है। भाजपा ने अमृतसर से हरदीप पुरी को मैदान में उतारा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।