Fact Check : वायरल हो रही हैं हेमा मालिनी की 2014 और 2015 की तस्वीरें
- By: Ashish Maharishi
- Published: Apr 4, 2019 at 12:07 PM
- Updated: Apr 7, 2019 at 10:53 AM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया में हेमा मालिनी एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि हेमा मालिनी चुनाव के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में हेलिकॉप्टर से फसल काटने पहुंची थीं। विश्वास टीम की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में पता चला कि जिन तस्वीरों को अब वायरल किया जा रहा है, वह दरअसल पुरानी हैं। हेलिकॉप्टर वाली तस्वीर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव की है, जबकि हरी साड़ी में फसल काटती हुई तस्वीर लोकसभा चुनाव 2014 की है।
क्या है वायरल पोस्ट में
सोशल मीडिया के अलग-अलग मंच पर हेमा मालिनी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हरी साड़ी पहनी हुईं हेमा एक तस्वीर में हेलिकॉप्टर में बैठी हुई हैं तो दूसरी तस्वीर में वे हरी साड़ी में ही फसल काटते हुए दिख रही हैं। फेसबुक पेज Patna 24×7 ने इन्हीं तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है कि चौकीदार मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे विकसित देश बन चुका है बॉलीवुड की अभिनेत्री हेलिकॉप्टर से आ कर खेतों से फसल काट रही हैं। भला बताओ ऐसा कोई और देश है क्या दुनिया में ?
पड़ताल
वायरल हो रही तस्वीरों को सबसे पहले हमने गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया। हमें हेमा मालिनी की वायरल हो रही पहली तस्वीर मिली। यह तस्वीर newswave नाम के एक ब्लॉग पर 29 अक्टूबर 2015 में अपलोड की गई थी। यह बिहार चुनाव के दौरान की तस्वीर निकली।
विश्वास टीम ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए InVID टूल की मदद ली। इसमें हमने हेमा मालिनी के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल (@dreamgirlhema) को InVID में डालकर अक्टूबर 2015 की टाइमलाइन सेट की। हमारे सामने अक्टूबर 2015 के सभी पुराने ट्वीट आ गए। 20 अक्टूबर 2;15 को 11:18 बजे रात में किया गया हमें एक ट्वीट मिला। इसमें हरी साड़ी पहने हुए हेलिकॉप्टर में बैठी हुईं हेमा मालिनी की वही तस्वीर थी, जो अब वायरल हो रही है।
पहली तस्वीर की सच्चाई लगाने के बाद अब हमें यह पता लगाना था कि हरी साड़ी में गेहूं की फसल काटने वाली हेमा की ओरिजनल तस्वीर कब की है। इसके लिए हमने हेमा मालिनी से जुड़े उन सोशल मीडिया पेजों को स्कैन करना शुरू किया, जो हेमा मालिनी को ऑनलाइन मीडिया में प्रमोट करने में जुट़े हुए हैं। एक ऐसा ही पेज हमें ”हेमा मालिनी” नाम से फेसबुक पर मिला। इस पेज पर हेमा मालिनी की कई तस्वीरें मिलीं।
वायरल हो रही दूसरी तस्वीर भी इस चुनाव की नहीं है। यह तस्वीर 10 अप्रैल 2014 की है। 2014 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की प्रत्याशी थीं।
इसके बाद गूगल में हमने अलग-अलग कीवर्ड से हेमा मालिनी की 2014 से जुड़ी खबरों को सर्च करना शुरू किया। कई पेज खंगालने के बाद हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर एक फोटो गैलेरी मिली। इस वेबसाइट पर 10 अप्रैल 2014 को अपलोड की गई तस्वीरों में यह तस्वीर भी हमें मिल गई, जिसे 2019 के चुनाव में वायरल किया जा रहा है।
अंत में हमने मथुरा के भाजपा उपाध्यक्ष नरेंद्र सैनी से संपर्क किया। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया कि वायरल हो रहीं दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखेंगे तो हेमा मालिनी की साड़ी का बॉर्डर अलग-अलग है। वायरल तस्वीरें पुरानी हैं।
StalkScan की मदद से जब हमने हेमा मालिनी से जुड़ी फर्जी पोस्ट करने वाले फेसबुक पेज Patna 24×7 (PTN24x7) का सोशल स्कैन किया तो हमें कई बातें पता चलीं। इस पेज को 36 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 13 फरवरी 2012 को बनाया गया था।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की जांच में पता चला कि हेमा मालिनी की जिन तस्वीरों के आधार पर दावा किया जा रहा है कि वे हेलिकॉप्टर से आकर फसल काट रही हैं, फर्जी है। हेलिकॉप्टर वाली तस्वीर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव की है,जबकि हरी साड़ी में फसल काटती हुई तस्वीर 2014 की है।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : हेमा मालिनी चुनाव के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में हेलीकॉप्टर से फसल काटने पहुंची थीं
- Claimed By : PTN24x7 FB page
- Fact Check : झूठ