नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें बॉबी देओल एक बुजुर्ग महिला के बगल में बैठे हुए हैं। यह महिला चूल्हे पर रोटियां सेंक रही हैं। इस तस्वीर के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह उस वक्त की तस्वीर है, जब बॉबी देओल अपने भाई सनी देओल के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। विश्वास टीम की जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर का सनी देओल के चुनाव प्रचार से कोई संबंध नहीं है। तस्वीर 25 जून 2018 की है। इसे धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।
Alladin Pathan नाम के एक फेसबुक अकाउंट से ”मुस्लिम ऑनलाइन सेना” नाम के फेसबुक ग्रुप में बॉबी देओल की एक पुरानी तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा गया : ”बॉबी देओल अपने भाई सनी देओल के लिए प्रचार करने पहुंचे उज्ज्वला योजना की सच्चाई दिखाते हुए गैस पर रोटी बनाती हुई महिला।”
यह पोस्ट दूसरे कई ग्रुप और अकाउंट से भी अपलोड की गई है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने कई टूल्स का यूज किया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण था गूगल रिवर्स इमेज टूल। वायरल तस्वीर को जब हमने गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो हमें यह तस्वीर कई जगह दिखीं।
गूगल में कई साइट पर बॉबी देओल की तस्वीर को पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव स्थित फार्म हाउस की बताई गई है। thehushpost.com पर 1 जुलाई, 2018 को अपलोड एक खबर में बताया गया है कि धर्मेंद्र ने बॉबी देओल की तस्वीर को शेयर किया था। खबर के मुताबिक, तस्वीर पंजाब के गांव की है। धर्मेंद्र अपना काफी वक्त यहां बिताते हैं।
इसके बाद हमने धर्मेंद्र के इंस्टाग्राम अकाउंट @aapkadharam को स्कैन किया। यहां हमें बॉबी देओल वाली ओरिजनल तस्वीर मिल गई। इस तस्वीर को धर्मेंद्र ने 25 जून 2018 को अपलोड किया था।
जबकि बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल 23 अप्रैल 2019 को भाजपा में शामिल हुए। पार्टी ने उन्हें पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
अंत में हमने Alladin Pathan के सोशल अकाउंट को स्कैन किया। इसके लिए हमने stalkscan टूल की मदद ली। @alladin.pathan.9 नाम के फेसबुक अकाउंट पर एक खास विचारधारा के खिलाफ पोस्ट अपलोड की जाती है।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की जांच में पता चला कि बॉबी देओल की वायरल तस्वीर का सनी देओल के चुनाव प्रचार से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।