नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे जलाते हुए कुछ लोगों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के बारे में फेसबुक यूजर दावा कर रहे हैं कि यह बिहार के सिवान जिले की है। विश्वास टीम की पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल तस्वीर छह महीने पुरानी है। फोटो राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान जयपुर के कोटपुतली विधानसभा की है।
फेसबुक यूजर भूषि यादव ने पुरानी तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा : ”सिवान जिला मे ब्राह्मण भाईयों ने भारतीय जनता पार्टी का झंडा जलाया और बताया कि इस पार्टी मे हम सभी लोग का अपमान हो रहा है।”
तस्वीर में कई लोगों को भाजपा का झंडा जलाते हुए देखा जा सकता है।
इस पोस्ट को 140 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।
विश्वास टीम ने सबसे पहले वायरल हो रही तस्वीर को ध्यान से देखा। झंडा जलाते हुए लोगों के पीछे भाजपा का स्थानीय टाइप का कोई कार्यालय दिखा। इतना ही नहीं, कार्यालय के बाहर किसी नेता का बड़ा सा पोस्टर भी लगा हुआ हमें दिखा। इस नेता ने सिर पर राजस्थानी पगड़ी बांधी हुई है यानि यह तस्वीर राजस्थान के किसी इलाके की थी।
यहां तक पता लगाने के बाद हमने गूगल रिवर्स इमेज में वायरल तस्वीर को सर्च किया। दो पेज के गूगल रिजल्ट में हमें एक लिंक जयपुर के स्थानीय अखबार भास्कर का मिला। लिंक जयपुर जिले के कोटपुतली की थी। इस खबर में उसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था, जो अब सिवान के नाम पर वायरल हो रही है।
खबर के अंदर लिखा हुआ था : ”सोमवार को भाजपा की पांचवीं सूची में कोटपूतली सीट पर जब मुकेश गोयल का नाम आया तो हंसराज पटेल ने बागी उम्मीदवार के रूप में ताल ठोकते हुए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। देर शाम मुख्य चौराहे के पास पटेल समर्थकों ने पार्टी के झंडे जलाते हुए यूपी भाजपा के संगठन महामंत्री व कोटपूतली वासी सुनील बंसल व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पुतले फूंककर नारेबाजी की।”
इसके बाद हमने फर्जी पोस्ट फैलाने वाले भूषि यादव नाम के फेसबुक यूजर की प्रोफाइल की सोशल स्कैनिंग की। भूषि यादव के फेसबुक अकाउंट के मुताबिक, वे पटना के रहने वाले हैं। इनके फेसबुक अकाउंट पर अधिकांश पोस्ट भाजपा के खिलाफ ही होती है। Stalkscan टूल से हमें कई दूसरी जानकारियां भी मिलीं। इस अकाउंट के कवर फोटो में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर का यूज किया गया है।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की जांच में पता चला कि सिवान के नाम पर वायरल हो रही तस्वीर फर्जी है। यह तस्वीर छह महीने पहले हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान की है। इसका बिहार के सिवान से कोई संबंध नहीं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।