Fact Check: ओडिशा के विधायक और उनकी पत्‍नी का वीडियो कर्नाटक का बताकर गलत दावे से वायरल

ओडिशा के जेपोर के विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति और उनकी पत्‍नी का वीडियो कर्नाटक से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ पोस्‍ट वायरल हुई हैं। इनमें से एक पोस्‍ट में वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें मंच पर मौजूद नेता, नेत्री से जबरदस्‍ती हाथ मिलाते और अभद्र इशारे करते दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर कर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस में शामिल हो रही महिला नेत्री के साथ अभद्रता की गई।  

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो ओडिशा के जेपोर के कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति का है। मंच पर उनके साथ दिख रही नेत्री उनकी पत्‍नी हैं। इस वीडियो का कर्नाटक से कोई संबंध नहीं है।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट

फेसबुक यूजर ‘अम्रुता रास्पेल ‘ (Amruta Raspayle) (आर्काइव लिंक) ने 8 जून को 30 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

“कर्नाटक में कांग्रेस में शामिल हो रही महिला नेत्री का सम्मान करने का,अनोखा और अदभुत नजारा ये प्रमाणित कर गया की, कर्नाटक कांग्रेस में महिला नेताओ को कितना प्यार और सम्मान दिया जाता है !”

फेसबुक पर कुछ अन्‍य यूजर्स ने भी इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।  

पड़ताल

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर ओपन सर्च किया। लेटेस्‍ली नाम की वेबसाइट पर 9 जनवरी 2023 को इस बारे में खबर छपी है। इसमें लिखा है, “कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति ने सार्वजिक कार्यक्रम के दौरान अपनी पत्‍नी मिनाक्षी की तरफ फ्लाइंग किस का इशारा किया। यह मामला कैमरे में कैद हो गया। तारा प्रसाद ओडिशा के जेपोर विधानसभा से विधायक हैं। वीडियो में वह अपनी पत्‍नी को माला पहनाते दिख रहे हैं।”

न्‍यूज 18 ओडिया के यूट्यूब चैनल पर भी इस वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।  इसका टाइटल है, ମଞ୍ଚ ଉପରୁ Flying Kiss କରିଚାଲିଲେ Taraprasad Bahini Pati | Politician | Viral Video | Odia News। इसका हिंदी अनुवाद है, “राजनीतिज्ञ तारा प्रसाद बाहिनीपति मंच से फ्लाइंग किस का इशारा करते हुए।”

ट्विटर यूजर सुश्री संगीता दाश ने भी 9 जनवरी 2023 (आर्काइव लिंक) को वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए कहा है, “वह जेपोर (कोरापुट) के विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति हैं और उनकी पत्नी मीनाक्षी बाहिनीपति हैं। कभी किसी पति को पब्लिक प्लेस पर अपनी पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए इतनी कोशिश करते नहीं देखा। इतना प्यारा पल”

https://twitter.com/Sushree_journo/status/1612329535110017026

इससे पहले भी यह वीडियो अलग दावे के साथ वायरल हो चुका है। तब विश्‍वास न्‍यूज ने इस बारे में विधायक तारा प्रसाद से बात की थी। उन्‍होंने कहा था, “मेरे साथ मेरी पत्‍नी खड़ी है।

20 मई 2023 को इकोनॉमिक टाइम्‍स में छपी खबर में लिखा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर सरकार बनाई है। 20 मई को सिद्धारमैया ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग बुलाई।

कर्नाटक में नई सरकार बनने के बाद वहां के बिजली कंपनी के कर्मचारी को पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें दावा किया गया था कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जब बिजली कंपनी के कर्मचारी मीटर रीडिंग लेने एक नागरिक के घर गए तो उसने सरकार की फ्री बिजली गांरटी की बात कहकर बिल देने से मना कर दिया और उनकी पिटाई कर दी। विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला था। फैक्‍ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

पड़ताल के अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर अम्रुता रास्पेल की प्रोफाइल को स्‍कैन किया। यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।

निष्कर्ष: ओडिशा के जेपोर के विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति और उनकी पत्‍नी का वीडियो कर्नाटक से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट