नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट करके कहा है कि भारत को आगे ले जाने के लिए अखिलेश जैसा प्रधानमंत्री होना चाहिए। विश्वास टीम की जांच में यह पोस्ट फर्जी साबित हुई।
Lucknow Ki Baat नाम के फेसबुक पेज ने 26 अप्रैल 2019 को करीब तीन बजे के आसपास ओबामा और अखिलेश की पुरानी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट किया कि भारत को आगे ले जाने के लिए अखिलेश जैसा PM होना चहिए।
विश्वास टीम ने सबसे पहले यह जानने की कोशिश की कि अखिलेश यादव और बराक ओबामा की वायरल तस्वीर कब की है। इसके लिए हमने गूगल रिवर्स टूल की मदद ली। हमें कई वेबसाइट और Youtube पर इससे जुड़ी तस्वीर और वीडियो मिले।
एनडीटीवी की वेबसाइट ने ओबामा-अखिलेश की मुलाकात की तस्वीर का यूज किया था। 28 जनवरी 2015 को वेबसाइट पर अपलोड खबर के अनुसार, 25 जनवरी यानी रविवार को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में अखिलेश यादव की तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुलाकात हुई थी। उस वक्त अखिलेश यूपी के मुख्यमंत्री थे।
इसके बाद हमें यह जानना था कि क्या वाकई ओबामा ने अखिलेश यादव को लेकर कोई ट्वीट किया है। इसके लिए हमने ओबामा के ट्विटर हैंडल @BarackObama को खंगाला। InVID में भी अखिलेश यादव और ओबामा का ट्विटर हैंडल टाइप करके हमने पुराने ट्वीट सर्च किए।
हमें पता चला कि ओबामा ने कभी भी अखिलेश यादव को लेकर कोई भी ट्वीट नहीं किया।
अब हमें यह जानना था कि फेक पोस्ट फैलाने वाला कौन है। इसके लिए हमने अखिलेश यादव से जुड़ी फेक पोस्ट फैलाने वाले ‘लखनऊ की बात’ फेसबुक पेज की सोशल स्कैनिंग की। इसके लिए हमने Stalkscan की मदद ली। इससे हमें पता चला कि इस पेज को 9 सितंबर 2018 को बनाया गया। इसे छह हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि अखिलेश यादव को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कभी भी कोई ट्वीट नहीं किया।