X
X

Fact ChecK: टूटी सड़क की यह तस्वीर वाराणसी की नहीं, गुजरात के अहमदाबाद की है

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Aug 20, 2020 at 05:49 PM
  • Updated: Aug 20, 2020 at 06:00 PM

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में सड़क पर बने बड़े गड्ढे को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि टूटी सड़क की यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। सड़क में बने गड्ढे की तस्वीर गुजरात के अहमदाबाद की है, जिसे वाराणसी के नाम पर फैलाया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर ‘Deepu Chauhan’ ने वायरल तस्वीर को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है, ”ये है भारत का क्योटो स्टेड़ियम…..#Vanaras.”

तस्वीर को करीब दो सौ से अधिक लोगों ने शेयर किया है। सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।

https://twitter.com/rajeshsuman10/status/1292082395357708289

पड़ताल

गूगल रिवर्स इमेज किए जाने पर हमें यह तस्वीर संजीव भट्ट (IPS) की आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल पर मिली। 29 जुलाई 2017 को इस तस्वीर के साथ अन्य तीन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए उन्होंने इसे गुजरात के अहमदाबाद का बताया है।

सर्च में हमें sinewstoday.com की वेबसाइट पर 2 अगस्त 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट में इस तस्वीर के अहमदाबाद के स्वस्तिक चौराहे का बताया गया है।

sinewstoday.com पर प्रकाशित रिपोर्ट

हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के वाराणसी के रिपोर्टर शाश्वत मिश्र ने इस तस्वीर के वाराणसी के होने के दावे का खंडन किया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब यह तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल हुई है। इससे पहले भी यह तस्वीर वाराणसी और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के नाम पर सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है।

वायरल तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को उत्तर प्रदेश के छिबरमऊ का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के नाम पर टूटी सड़क की वायरल हो रही तस्वीर गुजरात के अहमदाबाद की है।

  • Claim Review : विश्व का पहला अंडरग्राउंड स्टेडियम वाराणसी में बनकर तैयार
  • Claimed By : FB User- Deepu Chauhan
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later