नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा 35 हजार करोड़ रुपये लेकर देश से फरार हो चुके हैं। वायरल दावे में कहा गया है कि चंद्रा के खिलाफ पुलिस ने FIR भी दर्ज किया है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। सुभाष चंद्रा देश में ही मौजूद हैं और उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
फेसबुक पर वायरल हो रही पोस्ट में लिखा गया है, ’35 हजार करोड़ रुपये लेकर फुर्र भाजपा राज्यसभा सांसद और Zee टीवी के मालिक सुभाष चंद्रा देश छोड़कर फरार। FIR भी हुई दर्ज।’
‘Bluffmaster Modi’ नाम के फेसबुक प्रोफाइल से इस पोस्ट को शेयर किया गया है, जो अब तक करीब 700 से अधिक बार शेयर हो चुका है।
न्यूज सर्च में हमें सुभाष चंद्रा के देश छोड़कर फरार होने की कोई खबर नहीं मिली। सर्च में हमें कई खबरों का लिंक मिला, जिसमें इन अफवाहों का खंडन किया गया है। NDTV की खबर के मुताबिक, ‘एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा देश छोड़कर नहीं भागे हैं और वह मुंबई में हैं।’
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका ने ट्वीट कर इसे अफवाह बताया। उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला कि कुछ अफवाहबाजों ने यह अफवाह फैलाई है कि मेरे पिता और हमारे चेयरमैन सुभाष चंद्रा देश छोड़कर भाग गए हैं। इस ट्वीट के जरिए मैं साफ करना चाहता हूं कि वह मुंबई में अपने घर में हैं।’
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘वह जुझारू और देशभक्त इंसान हैं। वह चुनौतियों से भागने वाले व्यक्ति बिल्कुल नहीं हैं। जिन्होंने यह अफवाह फैलाई है, उनके लिए मेरा संदेश है कि अपने जीवन में कुछ सकारात्मक करें।’
सुभाष चंद्रा के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल पर भी उनकी गतिविधियों को देखा जा सकता है। 29 सितंबर को सुभाष चंद्रा ने अपनी प्रोफाइल पर घर की तस्वीर साझा की है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस ने ईमेल पर दिए गए जवाब में इन अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘यह खबर पूरी तरह से गलत है और इस बारे में कंपनी के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका अपना पक्ष रख चुके है (जिसका जिक्र ऊपर किया जा चुका है)।’
आम तौर पर ऐसी नेगेटिव खबरें लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की चाल को प्रभावित करती हैं। शेयर मार्केट में जी ग्रुप के शेयरों की चाल पर कोई असर नहीं दिखा। गुरुवार को बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर करीब 8 फीसदी की तेजी के साथ 251.40 रुपये पर बंद हुआ।
निष्कर्ष: एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा का 35,000 करोड़ रुपये लेकर देश से भागने की खबर फर्जी है। सुभाष चंद्रा देश में है और उनके खिलाफ कोई FIR नहीं हुई है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।