बीसीसीआई के प्रेसिडेंट के पद से सौरव गांगुली के इस्तीफा दिए जाने का दावा पूरी तरफ से अफवाह है। गांगुली ने बीसीसीआई प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा नहीं दिया है। अक्टूबर 2019 में प्रेसिडेंट बने गांगुली का कार्यकाल इस साल सितंबर महीने में पूरा हो रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अनगिनत यूजर्स इस बात का दावा करते हुए पोस्ट कर रहे हैं कि सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। गांगुली की तरफ से एक ट्वीट कर कुछ नया किए जाने की घोषणा के बाद उन्होंने नए एजुकेशन ऐप को लॉन्च किया। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उनके बीसीसीआई से इस्तीफा दिए जाने की अफवाहों को विराम लगता नहीं दिख रहा है।
सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं और उनका कार्यकाल इस साल सितंबर महीने में पूरा हो रहा है। यह दावा पूरी तरह से अफवाह है कि उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
सोशल मीडिया यूजर ‘Chourasiya Hemant’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”सौरभ गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा।”
कई अन्य यूजर्स ने इस सूचना को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
सौरव गांगुली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 1 जून 2022 को ट्वीट करते हुए कुछ नया किए जाने की घोषणा की थी। उनके इस ट्वीट के बाद बीसीसीआई से इस्तीफा दिए जाने को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थीं।
हालांकि, बाद में गांगुली ने एक एजुकेशन ऐप को लॉन्च किए जाने की घोषणा करते हुए इन अटकलों पर विराम लगा दिया था।
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर तीन जून को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बीसीसीआइ अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने नोएडा आधारित आनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म एडटेक स्टार्टअप क्लासप्लस के साथ एक नई पारी शुरू की है। बुधवार को सौरव गांगुली ने इसको लेकर एक ट्वीट किया था, लेकिन ट्वीट स्पष्ट नहीं होने से लोगों ने उनके राजनीति में जाने की अटकलें लगानी शुरू कर दी। काफी देर तक इंटरनेट मीडिया पर अलग-अलग अटकलों के बाद सौरभ गांगुली ने साफ किया कि वह एक एजुकेशन ऐप के साथ जुड़े हैं।’
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस मामले में बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह के हवाले से गांगुली के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दिए जाने की खबरों को खारिज किया है।
स्पष्ट है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के प्रेसिडेंट के पद पर बने हुए हैं। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, गांगुली पिछले साल बीसीसीआई के 39वें प्रेसिडेंट के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी और उनका कार्यकाल इस साल सितंबर महीने में पूरा हो रहा है।
हमारे सहयोगी दैनिक जागरण में डिजिटल स्पोर्ट्स हेड विप्लव कुमार ने बताया, ‘गांगुली का कार्यकाल इस साल सितंबर महीने तक है और वह बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बने हुए हैं। मई महीने में गृह मंत्री अमित शाह का गांगुली के घर जाकर डिनर करना और उसके कुछ हफ्तों बाद गांगुली के कुछ नया करने के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं।’
वायरल पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को वीडियो जर्नलिस्ट बताया है।
निष्कर्ष: बीसीसीआई के प्रेसिडेंट के पद से सौरव गांगुली के इस्तीफा दिए जाने का दावा पूरी तरफ से अफवाह है। गांगुली ने बीसीसीआई प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा नहीं दिया है। अक्टूबर 2019 में प्रेसिडेंट बने गांगुली का कार्यकाल इस साल सितंबर महीने में पूरा हो रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।