शाहरुख खान की 'टीपू सुल्तान' के नाम से न तो कोई फिल्म आने वाली है और न ही ऐसी कोई फिल्म प्रस्तावित है। यह दावा पूरी तरह से मनगढंत और बेतुका है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आर्यन खान ड्रग्स मामले के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान से संबंधित वायरल हो रहे एक मैसेज में ‘टीपू सुल्तान’ को उनकी आगामी फिल्म बताते हुए उसके बहिष्कार की अपील की जा रही है। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत और महज अफवाह निकला।
शाहरुख खान ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मैसेज समय-समय पर वायरल होते रहता है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।
फेसबुक यूजर ‘सनातनी फाइटर’ ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए टीपू सुल्तान को शाहरुख खान का आगामी फिल्म बताते हुए उसके बहिष्कार की अपील की है।
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इसे समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
न्यूज सर्च में ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया हो कि शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘टीपू सुल्तान’ है। फिल्मी बीट डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट पर शाहरुख खान की आगामी फिल्मों के बारे में जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 और 2022 में शाहरुख खान की सात फिल्में रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों की सूची में भी टीपू सुल्तान नाम की किसी फिल्म का जिक्र नहीं है।
एक अन्य फिल्मी वेबसाइट bollymoviereviewz.com की रिपोर्ट में भी शाहरुख खान की आगामी फिल्म में टीपू सुल्तान के नाम से बनने वाली किसी फिल्म का जिक्र नहीं है।
इस मामले को लेकर हमने मुंबई में रहने वाले वरिष्ठ फिल्मी पत्रकार पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ‘शाहरुख खान की ऐसी कोई फिल्म न तो प्रस्तावित है और न ही आने वाली है। यह महज अफवाह है।’
बॉलीवुड को कवर करने वाले एक अन्य पत्रकार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘टीपू सुल्तान नाम से शाहरुख खान की कोई भी फिल्म नहीं बन रही है।’
अब तक की पड़ताल से यह स्पष्ट है कि हमेशा की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘टीपू सुल्तान’ को लेकर वायरल हो रहा दावा मनगढंत है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो। इससे पहले एक वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया था कि यह शाहरुख अभिनीत ‘टीपू सुल्तान’ की फिल्म का ट्रेलर है।
हमने अपनी पड़ताल में पाया था कि वायरल हो रहा वीडियो शाहरुख खान की किसी आगामी फिल्म का ट्रेलर नहीं है, बल्कि एक काल्पनिक वीडियो है, जिसे शाहरुख खान के फैन ने मनोरंजन के मकसद से तैयार किया था।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब ढाई हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: शाहरुख खान की ‘टीपू सुल्तान’ के नाम से न तो कोई फिल्म आने वाली है और न ही ऐसी कोई फिल्म प्रस्तावित है। यह दावा पूरी तरह से मनगढंत और बेतुका है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।