नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मीडिया संस्थानों को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने हमारा साथ नहीं दिया तो अगला निशाना देश का मीडिया होगा।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक और राकेश टिकैत के खिलाफ दुष्प्रचार साबित हुआ। वायरल हो रहा वीडियो वास्तव में उनके बयान का एक अंश है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह सरकार सब कुछ बेच रही है और अगर मीडिया ने साथ नहीं दिया तो सरकार का अगला निशाना या टारगेट मीडिया हाउस होगा। उनके इसी बयान के एक हिस्से को संदर्भ से अलग कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसे सुनकर यह प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने मीडिया को धमकी दी।
फेसबुक यूजर ‘Anoop Saxena’ ने वायरल वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है, ”टिकैत साहब के बिगड़े बोल….।”
सोशल मीडिया पर अनगिनत यूजर्स ने इस वीडियो को सच मानते हुए उसे समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
ट्विटर पर भी कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी अपने प्रोफाइल से वीडियो को शेयर किया है।
12 सेकेंड के वायरल वीडियो में राकेश टिकैत को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अगला टारगेट मीडिया हाउस है…..आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए।’
वीडियो को देखने से यह प्रतीत होता है कि यह राकेश टिकैत की मीडियाकर्मियों के साथ हुई किसी बातचीत या प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक हिस्सा है। संबंधित की-वर्ड्स से सर्च करने पर हमें सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन के आधिकारिक और वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर इस बयान से जुड़ा हुआ पूरा वीडियो मिला।
28 सितंबर को ट्वीट किए गए वीडियो में राकेश टिकैत ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा था, ‘…..दिल्ली वालों को देख लो जिन्होंने कानून बनाकर आधा देश बेच दिया। इन पर भी ध्यान बना लो। मंडिया बेच दी मध्य प्रदेश की….182 मंडी बेचने निकाल दीं। छत्तीसगढ़ भी अजूबा नहीं रहना है। अब तो यह है कि सब लोग साथ दो…अगला टारगेट मीडिया हाउस है। आपको बचना है तो साथ दे दो…नहीं तो आप भी गए। धन्यवाद जी।’
न्यूज एजेंसी एएनआई हिंदी के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से बी 28 सितंबर को मीडियाकर्मियों के साथ टिकैत की बातचीत के वीडियो को साझा किया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायपुर में किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा था, ‘दिल्ली की सरकार (केंद्र सरकार) ने कानून बनाकर आधा देश बेच दिया, मध्य प्रदेश की मंडियां बेच दीं। छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं रहेगा। सब लोग साथ दो। अगला टारगेट मीडिया हाउस है। आपको बचना है तो साथ दो नहीं तो आप भी गए।’
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में मीडिया को धमकाया नहीं था, बल्कि उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह सरकार कानून बनाकर सब कुछ बेच रही है और अगर आपने साथ नहीं दिया तो उनका (सरकार का) अगला निशाना मीडिया हाउस होगा। उनके इसी बयान के एक हिस्से को संदर्भ से अलग कर ऐसे पेश कर दिया गया है, जिससे यह प्रतीत हुआ कि राकेश टिकैत ने मीडिया को धमकाया है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल वीडियो को लेकर राकेश टिकैत के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक से बात की। उन्होंने इसे बीजेपी आईटी सेल की तरफ से किया गया दुष्प्रचार करार देते हुए कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी की आईटी सेल ने इस तरह का हथकंडा अपनाया हो ताकि किसान आंदोलन को बदनाम किया जा सके। हम कहना चाहते हैं कि वह अपने इस मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे। किसान आंदोलन और इसकी मांगों से डरे हुए लोग इसे बदनाम करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं और यह वीडियो उसी प्रोपेगेंडा का हिस्सा है।’
विश्वास न्यूज ने राकेश टिकैत से संबंधित ऐसे कई वायरल वीडियो की पड़ताल की है, जिसमें उनके बयान के एक हिस्से को गलत मंशा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। इससे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत के अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाए जाने के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया था। अपने संबोधन के दौरान टिकैत ने अल्लाह-हू-अकबर के साथ हर हर महादेव का भी नारा लगाया था लेकिन सोशल मीडिया पर उनके भाषण के केवल उस हिस्से को दुष्प्रचार की मंशा से वायरल किया जा रहा है, जिसमें उन्हें केवल अल्लाह-हू-अकबर कहते हुए सुना और देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले हैं और उनकी प्रोफाइल को करी 700 से अधिक लोग फॉलो करते हैं। अपनी प्रोफाइल में उन्होंने स्वयं को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है।
निष्कर्ष: मीडिया को धमकाने के दावे के साथ वायरल हो रहा राकेश टिकैत का वीडियो वास्तव में उनके बयान का एक अंश है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह सरकार सब कुछ बेच रही है और अगर मीडिया ने साथ नहीं दिया तो सरकार का अगला निशाना या टारगेट मीडिया हाउस होगा। मूल बयान में उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मीडिया को आगाह किए जाने के साथ किसान आंदोलन का साथ देने की अपील की थी, लेकिन एडिटेड वीडियो क्लिप को सुनकर यह प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने मीडिया को धमकी दी थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।