विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में वायरल ट्वीट फर्जी पाया। राहुल गांधी के ट्वीट से छेड़छाड़ कर एक्टर की जगह क्रिकेटर लिखा गया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। 14 जून 2020 को फ़िल्मी सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने हमें अलविदा कह दिया था। उनके देहांत से देशभर के उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं। फिल्मी दुनिया के उनके साथी रहे अभिनेता-अभिनेत्रियों से लेकर देश की नामीगिरामी हस्तियों ने भी उनके देहांत पर शोक जताया है। इसी क्रम में राहुल गांधी का एक फर्जी ट्वीट वायरल कर कुछ लोग उनके ऊपर निशाना साध रहे हैं। इस ट्वीट के साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते वक्त क्रिकेटर बता दिया।
विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में वायरल ट्वीट फर्जी पाया। राहुल गांधी के ट्वीट से छेड़छाड़ कर एक्टर की जगह क्रिकेटर लिखा गया है। यह ट्वीट राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने के मकसद से किया गया है।
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के नाम से एक ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद श्रद्धांजलि को लेकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते वक्त क्रिकेटर बता दिया।
पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का रुख किया। हमें उनके अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ट्वीट मिला। इस ट्वीट में हमें कहीं भी क्रिकेटर लिखा नज़र नहीं आया। यह ट्वीट नीचे देखा जा सकता है।
अब हमने इस मामले को लेकर सीधा AICC के सेक्रेटरी और INC कांग्रेस के कम्युनिकेशन हेड प्रणव झा से सम्पर्क किया। प्रणव ने इस ट्वीट को लेकर हमारे साथ बात करते हुए कहा, “हाँ। यह हालिया है- कल ही श्री राहुल गांधी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी। विपक्षी पार्टी के सोशल मीडिया फैक्ट्री ने इसे मिंटो में फोटोशॉप कर दिया और असली ट्वीट को एक फर्जी रूप दे दिया।“
वायरल ट्वीट और असली ट्वीट को गौर से देखा जाए तो दोनों का समय एक ही है, जबकि असली ट्वीट में जहां एक्टर लिखा हुआ है वहीं, फर्जी ट्वीट में क्रिकेटर लिखा हुआ है। राहुल गांधी के असली ट्वीट और इस फर्जी ट्वीट में अंतर आप नीचे साफ़ देख सकते हैं।
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेरा ने भी इस फर्जी ट्वीट को लेकर ट्वीट किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद उनके प्रशंसकों सहित कई नामीगिरामी हस्तियों ने अपना दुःख जताया था। इन्हीं में PM मोदी, राहुल गांधी आदि शामिल थे। इन संदेशों को लेकर दैनिक जागरण की खबर यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। इस खबर के अनुसार, राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर लिखा गया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। वह एक युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता थे जो कि बहुत जल्द चले गए। दुनियाभर में उनके चाहने वालों, दोस्तों और परिवारवालों के प्रति मेरी संवेदना है।
सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को कई लोग शेयर कर रहे हैं और इन्हीं में से एक है Purnima #India4Kashmir🇮🇳 नाम की ट्विटर यूज़र। अकाउंट में लिखे इंट्रो के अनुसार यह एक एक्टिविस्ट है।
निष्कर्ष: विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में वायरल ट्वीट फर्जी पाया। राहुल गांधी के ट्वीट से छेड़छाड़ कर एक्टर की जगह क्रिकेटर लिखा गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।