Fact Check: मुंबई में अबू आजमी की मौजूदगी में लगा साजिद भाई जिंदाबाद का नारा, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ बताकर किया जा रहा वायरल
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी की मौजूदगी में लोगों ने ‘साजिद भाई जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे, जिसे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: May 18, 2020 at 04:53 PM
- Updated: May 18, 2020 at 05:06 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को रेलवे स्टेशन पर नारा लगाते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि लोगों ने महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी की मौजूदगी में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा फर्जी और मनगढ़ंत निकला। लोगों ने साजिद भाई जिंदाबाद के नारे लगाए थे, जिसे गलत मंशा के साथ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा बताकर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘Shruti Sharma’ ने वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है, ”सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एमवीए सरकार के एमएलए अबू आसिम आजमी के समर्थकों ने स्टेशन पर चलने के दौरान “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए। जो लोग बाला साहेब के नाम से डरते थे वो उद्धव ठाकरे की सरकार में जेहादी नारो के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे है। ये स्थिति है देश की …😢😢😢
क्या अबू आज़मी के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत करेगी शिवसेना की सरकार ? उद्वव शरद 😢😢।”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को करीब दो हजार से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं और इसे करीब 15 हजार बार देखा जा चुका है।
पड़ताल
12 सेकेंड के इस वीडियो में महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी को उनके कुछ समर्थकों के साथ रेलवे स्टेशन पर चलते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान कुछ लोग अबू आसिम आजमी और मुंबई पुलिस जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो में पहला नारा है, ‘अबू आसिम आजमी जिंदाबाद।’ इसके बाद तीन बार ‘मुंबई पुलिस जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाते हैं। आखिरी नारा ‘साजिद भाई जिंदाबाद’ का है, जिसे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहकर वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने इसे लेकर अबू आजमी से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘यह वीडियो 14 मई को सीएटी रेलवे स्टेशन का है और जब वह वहां थे तब लोगों ने मुंबई पुलिस, उद्धव ठाकरे सरकार और अबू आसिम आजमी जिंदाबाद के नारे लगाए। कई जगह अबू हाशिम भी सुना जा सकता है, क्योंकि लोग मुझे आसिम की जगह अबू हाशिम भी बुलाते हैं।’
उन्होंने बताया, ‘लोगों के जाने और खाने का इंतजाम समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने किया था और इसमें साजिद भी शामिल थे। पार्टी समर्थकों ने साजिद भाई जिंदाबाद, हाकिम भाई जिंदाबाद और नवाज भाई जिंदाबाद के भी नारे लगाए थे, क्योंकि यह स्थानीय नेता है, जिन्होंने लोगों के लिए राहत का इंतजाम किया था। मेरी मौजूदगी में अगर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाएगा तो सबसे पहले मैं ही उसे सबक सिखाऊंगा।’
साजिद सिद्दीकी नवी मुंबई में समाजवादी पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट हैं।
वायरल वीडियो को लेकर अबू आजमी ने मुंबई पुलिस से शिकायत भी की है। उन्होंने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो में इस मामले को लेकर अपना पक्ष भी रखा है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘मेरे देश में मेरे सामने अगर कोई पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाएगा तो पुलिस से पहले उसे मैं सबक सिखाऊंगा..2014 से कुछ लोग हर चीज को हिन्दू मुसलमान का रंग देते है, मैं @MumbaiPolice से आग्रह करता हूं कि मेरे बारे में पाकिस्तान ज़िंदाबाद की अफवाह फैलाने वालों को तुरंत अरेस्ट करें।’
वीडियो में उन्होंने बताया है, ‘साथियों तीन-चार दिनों पहले की बात है। एक ट्रेन जा रही थी उत्तर प्रदेश और मैं सीएसटी टर्मिनल पर उन्हें अलविदा कहने गया था। मेरी पार्टी के बहुत सारे कार्यकर्ता थे। ट्रेन के डिब्बे और बाहर से कुछ लोगों ने नारा लगाया….अबू आसिम जिंदाबाद…उद्धव ठाकरे जी जिंदाबाद….बंबई पुलिस जिंदाबाद, लेकिन कुछ लोगों ने जिनकी हरकत सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाना है, ने कहा कि वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। मैं बता दूं जहां अबू आजमी हो वहां अगर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाएगा तो मैं उसे ठीक कर दूंगा और उसका जीना दूभर कर दूंगा।’ इसी वीडियो में वह मुंबई पुलिस से कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।
वायरल वीडियो शेयर करने वाली यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को नई दिल्ली का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी की मौजूदगी में लोगों ने ‘साजिद भाई जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे, जिसे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।
- Claim Review : अबू आसिम आजमी की मौजूदगी में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
- Claimed By : FB User-Shruti Sharma
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...