Fact Check: ममता बनर्जी को स्कूटी चलाना सिखाने के लिए नहीं बंद की गई थी सड़क, वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक
वायरल वीडियो ममता बनर्जी को स्कूटी सिखाने का वीडियो नहीं, बल्कि बढ़ते फ्यूल के दामों के खिलाफ प्रोटेस्ट का है। हालांकि, उन्हें स्कूटी चलाने में सिक्योरिटी के लोग मदद कर रहे थे।
- By: Amanpreet Kaur
- Published: Mar 3, 2021 at 05:00 PM
- Updated: Mar 4, 2021 at 02:29 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें सड़क पर कई पुलिसकर्मी और पैदल चल रहे लोग नजर आ रहे हैं। इन्हीं के बीच ममता बनर्जी स्कूटी चलाती दिख रही हैं। हालांकि, उन्हें स्कूटी चलाने में कुछ लोग मदद करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ममता बनर्जी को स्कूटी चलाना सिखाने के लिए पूरी सड़क बंद की गई और पूरा प्रशासन उन्हें स्कूटी सिखाने में जुटा हुआ था।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। दरअसल ममता बनर्जी ने बढ़ते पेट्रोल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाया था। हालांकि, उन्हें स्कूटर चलाने में मदद जरूर की गई थी, लेकिन यह वीडियो नबाना में हुए प्रोटेस्ट का है ना कि उन्हें स्कूटी सिखाने की ट्रेनिंग का।
क्या है वायरल पोस्ट में?
विश्वास न्यूज को वॉट्सऐप चैटबॉट (95992 99372) पर इस वीडियो को फैक्ट चेक करने की रिक्वेस्ट प्राप्त हुई। फेसबुक यूजर Hariom Garg ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: ममता बनर्जी को स्कूटी सिखाने के लिए पूरी सड़क बंद कर दी और पूरा शासन स्कूटी सिखाने में लगा है । ऐसे ढोंगी नेताओ ने ही देश को बरबाद किया है।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले वायरल वीडियो के इनविड टूल की मदद से कीफ्रेम्स काटे और फिर इनमें से एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढा। हमें यह वीडियो कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला। इन रिपोर्ट्स के अनुसार, बनर्जी पेट्रोल- डीजल व एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही थीं। उन्होंने इस दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर चला कर अपना विरोध जाहिर किया।
वायरल वीडियो में बनर्जी काले और सिल्वर रंग के स्कूटर पर दिख रही हैं और अन्य लोगों के साथ नीले रंग की कमीज पहना व्यक्ति स्कूटर संभालने में उनकी मदद करता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के साथ मौजूद वीडियो में भी वो यही स्कूटी चलाती दिख रही हैं और वही लोग उनके आसपास दिख रहे हैं। लिहाजा यह बात स्पष्ट होती है कि यह वीडियो एक ही दिन का है।
वायरल वीडियो पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के बंगाल एडिटर जे के वाजपेयी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में प्रशासन ममता बनर्जी को स्कूटर चलाना नहीं सिखा रहा था, बल्कि यह वीडियो बढ़ते फ्यूल प्राइस के खिलाफ किए गए प्रोटेस्ट का है। यह प्रोटेस्ट 25 फरवरी को हुआ था।
अब बारी थी फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर Hariom Garg के बारे में जानने की। इस यूजर की प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर बीकानेर, राजस्थान का रहने वाला है।
निष्कर्ष: वायरल वीडियो ममता बनर्जी को स्कूटी सिखाने का वीडियो नहीं, बल्कि बढ़ते फ्यूल के दामों के खिलाफ प्रोटेस्ट का है। हालांकि, उन्हें स्कूटी चलाने में सिक्योरिटी के लोग मदद कर रहे थे।
- Claim Review : ममता बनर्जी को स्कूटी सिखाने के लिए पूरी सड़क बंद कर दी और पूरा शासन स्कूटी सिखाने में लगा है।
- Claimed By : Fb user: Hariom Garg
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...