फिल्मी पत्रकार मार्क मैनुअल के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट की पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पद्म पुरस्कारों के बाद अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आई कंगना रनोट की एक तस्वीर व्यापक तौर पर सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ बैठी हुई हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत और दुष्प्रचार निकला। वायरल तस्वीर में कंगना रनोट फिल्म पत्रकार मार्क मैनुअल के साथ नजर आ रही है, जिसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘Mumtaz Rahi’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”पद्म श्री कंगना रनोट की एक पुरानी तस्वीर जिसमें हिंदुस्तान की आजादी के लिए डॉन अबू सलेम से मशविरा करते हुए।”
कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते -जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल तस्वीर का ओरिजिनल सोर्स को खोजने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च का सहारा लिया। सर्च में हमें huffingtonpost.in की वेबसाइट पर 24 सितंबर 2018 को प्रकाशित आर्टिकल मिला, जिसे मार्क मैनुअल ने लिखा है और इस आर्टिकल में वह कंगना रनोट के साथ नजर आ रहे हैं, जिसे सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मार्क मैनुअल सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जो जानी-मानी हस्तियों का इंटरव्यू करने के लिए जाने जाते हैं।
हमारे सहयोगी दैनिक जागरण में बॉलीवुड को कवर करने वाली मुख्य संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव ने बताया, ‘तस्वीर में कंगना रनोट अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ नहीं, बल्कि जर्नलिस्ट मार्क मैनुअल के साथ बैठी हुई हैं।’ इस तस्वीर को मार्क मैनुअल की फेसबुक प्रोफाइल पर भी देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने 15 सितंबर 2017 को अपलोड किया था।
मार्क मैनुअल और अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की तस्वीरों को साथ देखने पर साफ पता चलता है कि यह दो अलग-अलग व्यक्तियों की तस्वीर है।
वायरल तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल फेसबुक पर दिसंबर 2016 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: फिल्मी पत्रकार मार्क मैनुअल के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट की पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।