नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन के घर की तस्वीर वायरल हो रही है। घर के एक कमरे में प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां का पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं और बगल की दीवार पर जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर टंगी नजर आ रही हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह तस्वीर फर्जी साबित होती है। हीरा बेन के कमरे में नेहरू की कोई तस्वीर नहीं लगी हुई है।
”#कमलगट्टो, नेहरू जी,,,
हीरा बेन माता जी के कमरे में भी मौज़ूद हैं !!”
यह पोस्ट दीपक बिष्ट (Deepak Bisht) ने फेसबुक पर 23 अप्रैल 2019 को शेयर की है। वॉट्सऐप पर भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ सर्कुलेट हो रहा है।
रिवर्स इमेज से जब हमने इस तस्वीर को ढूंढने की शुरुआत की, तो हमें पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के घर के जिस कमरे की दीवार पर नेहरू की तस्वीर टंगी नजर आ रही है, वहां राधा-कृष्ण की तस्वीर लगी हुई है। फोटोशॉप की मदद से दीवार पर नेहरू की तस्वीर को लगा दिया गया है।
22 मार्च 2019 को ली गई यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के गांधीनगर में स्थित घर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मार्च को गुजरात दौरे पर थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अहमदाबाद में वोट देने से पहले मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया था।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि दीवार पर काले रंग के फ्रेम में राधा-कृष्ण की तस्वीर टंगी नजर आ रही है। वहीं, दीवार के कोने पर विवेकानंद की एक मूर्ति लगी हुई है। फोटोशॉप की मदद से राधा-कृष्ण की तस्वीर की जगह नेहरू की तस्वीर लगा दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अहमदाबाद में मतदान किए जाने की तस्वीर को शेयर किया है। अहमदाबाद में मतदान करने के बाद वह राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करने निकल गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां की मुलाकात को इस वीडियो में भी देखा जा सकता है। न्यूज एजेंसी ANI ने इस Video को जारी किया है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में वायरल हो तस्वीर फर्जी साबित होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के घर में पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की कोई तस्वीर नहीं लगी हुई है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।