Fact Check: चुनाव से पहले हरियाणा पुलिस ने नहीं की दल विशेष के खिलाफ मतदान की अपील
- By: Abhishek Parashar
- Published: Oct 19, 2019 at 05:24 PM
- Updated: Aug 29, 2020 at 04:26 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा पुलिस के नाम से सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि हरियाणा पुलिस ने चिट्ठी जारी कर बीजेपी सरकार को वोट नहीं देने की अपील की है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर वायरल हो रहे पोस्ट में एक चिट्ठी लगी हुई है। इस चिट्ठी को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘हरियाणा पुलिस ने जारी किया लेटर! भाजपा को वोट ना देने की अपील, कोई भी पुलिस कर्मचारी भाजपा को वोट नं दें!!’
पड़ताल किए जाने तक इस पोस्ट को 300 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है।
पड़ताल
वायरल पोस्ट में हरियाणा पुलिस कर्मचारी (एसोसिएशन) संघ की की तरफ से जारी प्रेस नोट का स्क्रीन शॉट लगा हुआ है, जिसे संघ के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल शर्मा की तरफ से जारी किया गया है।
विश्वास न्यूज से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए सतपाल शर्मा ने बताया कि यह हरियाणा पुलिस कर्मचारी (एसोसिएशन) संघ की तरफ से जारी किया गया प्रेस नोट है, जो पुलिस कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने की मांग से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस कर्मचारी (एसोसिएशन) संघ के करीब 11,000 सदस्य हैं और यह कहना गलत है कि यह हरियाणा पुलिस की तरफ से जारी किया गया बयान है।
हमारे सहयोगी दैनिक जागरण, हरियाणा के ब्यूरो प्रमुख ने इसे लेकर हरियाणा के एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क से संपर्क किया। विर्क ने कहा, ‘किसी पुलिस एसोसिएशन का कोई बयान हरियाणा पुलिस का बयान कैसे हो सकता है। हमें इस तरह ऐसे किसी बयान की जानकारी नहीं है।’
21 सितंबर को निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी। आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे और 24 अक्टूबर को इसके नतीजे आएंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं। विश्वास न्यूज लगातार ऐसी खबरों की सच्चाई आप तक पहुंचाता रहा है।
निष्कर्ष: विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा पुलिस ने किसी दल विशेष के पक्ष में मतदान करने की अपील नहीं की है।
- Claim Review : हरियाणा पुलिस ने की बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील
- Claimed By : FB User-Navya Chaudhary
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...