नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर वायरल हो रहा ही, जिसमें कुछ लोग मांस का निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बिहार के मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 500 किलोग्राम कुत्ते का मांस जब्त किया गया है, जिसे होटलों में सप्लाई किया जाना था।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रही तस्वीर का मोतिहारी से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर (टिंकू कुमार सिन्हा/Tinku Kumar Sinha) ने रेलवे स्टेशन की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”Breaking news
मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आज 500 किलो (कुत्ते का मास पकडा गया) जो जयसवाल, बच्चन, और मोतिहारी की होटल मे सप्ल्य किया जा रहा था।”
पड़ताल किए जाने तक इस पोस्ट को करीब 200 लोग शेयर कर चुके हैं। फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल हो रही तस्वीर को रिवर्स इमेज किए जाने पर ‘’द न्यूज मिनट’’ में 22 नवंबर 2018 को प्रकाशित एक पुरानी खबर का लिंक मिला, जिसमें इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
खाद्य विभाग अधिकारियों के हवाले से लिखी गई खबर में बताया गया है कि चेन्नई रेलवे स्टेशन पर सड़े हुए मांस को जब्त किया गया और यह कुत्ते का नहीं था।
खबर के मुताबिक, ‘चेन्नई के एगमोर रेलवे स्टेशन पर सड़े हुए मांस को पाया गया। यह मांस जोधपुर से चेन्नई लाया जा रहा था और इसकी शिपिंग के दौरान जरूरी एहतियात का पालन नहीं किया गया। लंबी पूछ की वजह से लोगों को शक हुआ कि यह कुत्ते का मांस हो सकता है।’
हालांकि, जांच के बाद यह साफ हुआ कि रेलवे स्टेशन पर जब्त किया गया मांस कुत्ते का नहीं था। तमिलनाडु वेटनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब्त किया गया मांस भेड़ या बकरे का था। खबर के मुताबिक, मांस को एक जगह से दूसरे भेजने के लिए जरूरी मानकों का पालन नहीं किया गया और चेन्नई में पहुंचने के बाद यह मांस खाने योग्य नहीं रह गया था।
यह तस्वीर पहले भी गलत दावे के साथ वायरल हो चुकी है। पहले वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि नासिक रेलवे स्टेशन पर 500 किलो कुत्ते का मांस पकड़ा गया था। मोतिहारी के नाम से वायरल हुए पोस्ट में भी समान दावा किया गया है।
नासिक के नाम से पहले भी वायरल हो चुकी है यह तस्वीर
मोतिहारी, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का मुख्यालय है। विश्वास न्यूज ने मोतिहारी के वेटनरी मेडिकल कॉलेज के वेटनरी ऑफिसर डॉ. प्रमोद कुमार आर्या से बात की। आर्या ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाह की जानकारी है।
उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सालों के दौरान ऐसा कोई वाकया जिले में नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर फैल रही खबर महज अफवाह है।’ आर्या 2015 से मोतिहारी वेटनरी कॉलेज में पदस्थापित हैं।
निष्कर्ष: बिहार के मोतिहारी में कुत्ते का मांस जब्त किए जाने की तस्वीर के दावे के साथ वायरल हो रही इमेज फर्जी है। वायरल हो रही तस्वीर चेन्नई में जब्त किए गए बकरे के मांस की है, जिसे 2018 में जब्त किया गया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।