FACT CHECK: फिरोजपुर निर्वाचन क्षेत्र में नहीं हुआ वोटों का घपला, वायरल पोस्ट फर्जी है
- By: Pallavi Mishra
- Published: May 29, 2019 at 01:14 PM
- Updated: May 29, 2019 at 01:21 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम) सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि फिरोजपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान में गड़बड़ी हुई है। इस पोस्ट में, यह दावा किया गया है कि सुखबीर सिंह बादल घोटाले से जीत गए हैं। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है।
CLAIM
वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि घोटाले के तहत फिरोजपुर क्षेत्र में वोटों का घपला किया गया है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि फ़िरोज़पुर में मतदाताओं की कुल संख्या कम थी और मतदान के मतों की संख्या अधिक थी। इस पोस्ट में बताया गया कि 3 लाख से अधिक वोटों की संख्या में गड़बड़ी थी।
पोस्ट में लिखा है :
“कुल वोट = 11,37,000, उम्मीदवारों के लिए वोट = 11,72,033, सूची से बाहर वोट = 35,033, जबकि मतदान हुआ = 7,94,649, कुल वोट का घोटाला = 3,42,351”.
FACT CHECK
इस पोस्ट की जांच करने के लिए हमने सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट पर यह जानकारी खोजी कि फिरोजपुर विधानसभा क्षेत्र में कितने वोट पड़े। इलेक्शन कमीशन की साइट से हमें जानकारी मिली कि फ़िरोज़पुर में कुल 11,72,033 वोट पड़े। फिर हमने खोज शुरू की कि इस बार फिरोजपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या क्या थी। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर, हमें 2019 में मतदाताओं की संख्या नहीं मिली, लेकिन हमें 2014 के परिणाम मिले। 2014 में फिरोजपुर निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 15,22,111 थी। इसके अनुसार, 2019 में मतदाताओं की संख्या 15 लाख से अधिक है। इस हिसाब से वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत साबित होता है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट का लिंक यहाँ दिया गया है, जो बताता है कि उम्मीदवारों को कितने वोट मिलते हैं;
उसके बाद, हमने और पुष्टि के लिए अपनी जांच को आगे बढ़ाया। हमने इस पोस्ट में लोगों द्वारा की गई टिप्पणियों को पढ़ा। कुछ टिप्पणियों में कहा गया कि यह पोस्ट फर्जी है क्योंकि 2014 में फिरोजपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 15 लाख से अधिक थे।
हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर लगी एक खबर में फ़िरोज़पुर में कुल मौजूदा वोटर्स का भी आंकड़ा मिल गया. फिरोजपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता हैं 15 लाख 87 हजार 296 जिसमे से पुरुष मतदाता हैं 8,45,907 और महिला मतदाता हैं 7,41,350 साथ में अन्य लिंग के मतदाता हैं 39.
इलेक्शन कमीशन के अनुसार, फिरोजपुर निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए वोटों की पूरी सूची:
हमारी जांच में हमने पाया कि फिरोजपुर निर्वाचन क्षेत्र में 2019 लोकसभा इलेक्शन में कुल मतदान 11,72,033 था, जिसमें से ईवीएम वोट 11,66,717 थे और डाक मत 5316 थे। जो यह साबित करता है कि वायरल हो रहा डेटा सही नहीं है।
https://www.jagran.com/elections/lok-sabha-firozpur-lok-sabha-election-result-2014-2019-winning-candidate-political-parties-vote-percentage-news-live-updates-19239818। एचटीएमएल
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह पोस्ट गलत है। पड़ताल में किसी भी तरह का घोटाला और गड़बड़ी सामने नहीं आई, हम कह सकते हैं कि वायरल पोस्ट में कोई वास्तविक सच्चाई नहीं है।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : पंजाब के फिरोजपुर में कुल वोटर - 11,37,000 कुल वोट पडी . -. 7,94649 उम्मेदवारो को वोट पडी . - 11,72033
- Claimed By : जुमला मुक्त भारत #JMB
- Fact Check : झूठ