Fact Check: AAP सांसद भगवंत मान की एडिटेड तस्वीर वायरल, झूठी है पोस्ट
विश्वास टीम की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। भगवंत मान की यह वायरल तस्वीर एडिटेड है। तस्वीर को एडिट करके गिलास को लगाया गया है।
- By: Bhagwant Singh
- Published: Sep 18, 2020 at 06:08 PM
- Updated: Sep 22, 2020 at 10:28 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार के झूठ वायरल होते रहते हैं। इसी क्रम में अब उनकी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। इसमें भगवंत मान के हाथ के पास कथित शराब का एक गिलास देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि भगवंत मान की ओरिजनल तस्वीर से छेड़छाड़ करके उनके हाथ के पास गिलास रखा गया है। जांच में वायरल पोस्ट फेक साबित हुई। ओरिजनल तस्वीर 16 सितंबर 2020 की है।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक पेज “AggBani” ने 16 सितंबर को इस एडिटेड तस्वीर को अपलोड करते हुए पंजाबी भाषा में लिखा: “ਰੱਜਿਆ ਪਿਆ ਕਹਿੰਦੇ ਕੰਮ ਸਵੇਰ ਦਾ ਈ ਸ਼ੁਰੂ ਆ ਹੁਣ ਤੇ ਮੁਬਾਇਲ ਵੀ ਮਾਊਸ ਜਾਪਦਾ” (हिंदी अनुवाद: भरा पड़ा है, कहते काम सुबह का ही शुरू है, मोबाइल को माउस समझ रहा है)
इस तस्वीर के अंदर लिखा हुआ है “पेग का असर” (हिंदी अनुवाद)
इस पोस्ट का फेसबुक और आर्काइव्ड लिंक।
पड़ताल
पड़ताल की शुरुआत हमने गूगल रिवर्स इमेज से की। इस तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमारे हाथ असल तस्वीर लग गई। भगवंत मान के आधिकारिक फेसबुक प्रोफ़ाइल से अपलोड एक पोस्ट में हमें ओरिजनल तस्वीर मिली। यह पोस्ट 16 सितंबर को अपलोड किया गया था और असल तस्वीर में कहीं भी गिलास नहीं था। यह फेसबुक पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
वायरल तस्वीर और असल तस्वीर के कोलाज को भी नीचे देखा जा सकता है, जिससे यह साबित होता है कि वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर एडिटेड है।
अब आगे बढ़ते हुए हमने इस तस्वीर को लेकर आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रवक्ता गेरी वड़िंग से सम्पर्क किया। गेरी ने हमारे साथ बात करते हुए साफ किया कि यह तस्वीर एडिटेड है।
इसी तरह कुछ दिनों पहले एक और ऐसा ही फर्जी पोस्ट भगवंत मान को लेकर वायरल हुआ था। उस पोस्ट में भी भगवंत मान की एडिटेड तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया गया था कि भगवंत मान शराब पी रहे हैं। विश्वास टीम ने उसकी भी पड़ताल की थी, जिसे आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
अब बारी थी इस फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज “AggBani” की सोशल स्कैनिंग करने की। यह पेज नवंबर 2013 में बनाया गया था और इसे 249,477 लोग फॉलो कर रहे हैं। यह पेज पंजाब से जुडी खबरों को ज्यादा शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास टीम की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। भगवंत मान की यह वायरल तस्वीर एडिटेड है। तस्वीर को एडिट करके गिलास को लगाया गया है।
- Claim Review : तस्वीर में भगवंत मान के हाथ की तरफ शराब का गिलास देखा जा सकता है। तस्वीर के साथ यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि भगवंत मान शराब पी रहे हैं।
- Claimed By : FB Page- Agg Bani
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...