विश्वास न्यूज की पड़ताल में ‘कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया की पिटाई’ के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी निकली। वर्ष 2016 का एक पुराना वीडियो अब कांग्रेस नेता की पिटाई के नाम पर वायरल हो रहा है। हमारी जांच में वायरल पोस्ट झूठी निकली।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया में एक बार फिर से एक नेता की पिटाई का वीडियो फर्जी दावों के साथ वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि हिंदुओं के खिलाफ बोलने पर कांग्रेस नेता फूल सिंह की पिटाई हो गई।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। 2016 का एक पुराना वीडियो अब झूठ दावे के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में जिस नेता पर हमला हुआ था, वे भाजपा नेता सुब्रत मिश्रा थे। इससे पहले यह वीडियो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की पिटाई के नाम से भी वायरल हो चुका है।
फेसबुक यूजर Saffron times now ने 21 दिसंबर को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘हिन्दुओ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया की लोगो ने की जमकर पिटाई!’
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो का सच जानने के लिए कुछ ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल किया। InVID टूल में वीडियो को अपलोड करके कई गैब्स निकाले। इसके बाद इन्हें रिवर्स इमेज में सर्च किया। हमें यूट्यूब पर एएनआई का एक वीडियो मिला।
19 अक्टूबर 2016 को अपलोड इस वीडियो न्यूज में बताया गया कि वेस्ट बंगाल के आसनसोल जिले में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और उनके काफिले पर हमला किया। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ। पूरा वीडियो यहां देखा जा सकता हैं।
संबंधित वीडियो को लेकर हमें एएनआई का एक ट्वीट भी मिला। 2016 के इस ट्वीट में उस नेता को भी देखा जा सकता है, जिसे अब कुछ लोग कांग्रेस का बताकर वायरल कर रहे हैं।
पड़ताल के दौरान हमें एनडीटीवी की खबर से पता चला कि वीडियो में जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है, उनका नाम सुब्रत मिश्रा है। वे भाजपा के नेता हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट को लेकर सुब्रत मिश्रा से मोबाइल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो उन्हीं का है। घटना 2016 की है। उस वक्त आसनसोल में टीएमसी के लोगों ने मुझ पर हमला किया था।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया से भी संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में मैं नहीं हूं। यह झूठ फैलाया जा रहा है।
अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला फेसबुक यूजर Saffron times now को 1.66 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 19 जून 2020 को बनाया गया।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में ‘कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया की पिटाई’ के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी निकली। वर्ष 2016 का एक पुराना वीडियो अब कांग्रेस नेता की पिटाई के नाम पर वायरल हो रहा है। हमारी जांच में वायरल पोस्ट झूठी निकली।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।