Fact Check : पीएम मोदी को लेकर नीरज चोपड़ा ने नहीं किया यह ट्वीट, फेक पोस्ट वायरल
विश्वास न्यूज की जांच में नीरज चोपड़ा के नाम से वायरल ट्वीट फेक साबित हुआ।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Aug 11, 2021 at 04:50 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। टोक्यो ओलंपिक में हिंदुस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम से एक फर्जी ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट का सच मानकर सोशल मीडिया यूजर्स इसे वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल पोस्ट जैसा कोई ट्विटर हैंडल मौजूद ही नहीं है। नीरज चोपड़ा का असली ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है। नीरज चोपड़ा के नाम से वायरल ट्वीट पूरी तरह फर्जी है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर उमेश सिंह ने 10 अगस्त को एक पोस्ट करते हुए लिखा : ‘क्रेडिट लेने का ऐसा होड़ है कि खिलाड़ी को ऐसे ट्वीट करना पर रहा है। बेशर्म सत्ता।’
फेक ट्वीट में नीरज चोपड़ा की तस्वीर का भी इस्तेमाल करते हुए लिखा गया : ‘ये गोल्ड मेडल मेरी और मेरे कोच की वर्षों मेहनत का नतीजा है। मोदी जी को इसका क्रेडिट देने की कोशिश न करें।’
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है। इसे सच मानकर लगातार दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले वायरल ट्वीट में इस्तेमाल किए गए कथित ट्विटर हैंडल @ i_m_nirajchopra को खोजना शुरू किया। इसे नाम से हमें कोई अकाउंट नहीं मिला।
जांच के दौरान हमें पता चला कि नीरज चोपड़ा का वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @Neeraj_chopra1 है। इस अकाउंट को जून 2017 को बनाया गया था। अगस्त में इस अकाउंट से नीरज ने केवल एक ही ट्वीट किया है। इसे यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह नीरज चोपड़ा का असली अकाउंट नहीं है। यह फर्जी है।
अब बारी थी उस फेसबुक यूजर के अकाउंट की जांच करने की, जिसने फर्जी पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर किया। फेसबुक यूजर उमेश सिंह एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं। यूजर पटना के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में नीरज चोपड़ा के नाम से वायरल ट्वीट फेक साबित हुआ।
- Claim Review : नीरज चोपड़ा का ट्वीट
- Claimed By : फेसबुक यूजर उमेश सिंह
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...