Fact Check: मुलायम सिंह के निधन के बाद अखिलेश यादव ने नहीं दिया यह बयान, फर्जी ट्वीट वायरल
अखिलेश यादव को लेकर एनडीटीवी ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है। मुलायम सिंह के निधन के बाद अखिलेश ने मुंडन कराया है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Oct 19, 2022 at 10:50 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हुई हैं। इनमें से एक पोस्ट में चैनल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस पर एनडीटीवी इंडिया का लोगो लगा हुआ और प्रोफाइल नेम में एनडीटीवी इंडिया लगा हुआ है। इसमें लिखा है कि मुलायम के बेटे अखिलेश ने मुंडन कराने और पिंडदान करने से मना कर दिया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है। न तो एनडीटीवी ने ऐसा कोई ट्वीट किया है और न ही अखिलेश यादव ने ऐसा कोई बयान दिया है।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ‘घनश्याम लोधी‘ (आर्काइव लिंक) ने 12 अक्टूबर को इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा,
कपूत को विदेश में पढने भेजने के यही परिणाम होते हैं ,,सोनिया माई लक्षण तो तेरे पूत के भी कछु ऐसे ही हैं,,
स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ है,
धरतीपुत्र के बेटे टीपू नहीं करवायेंगे मुंडन बोले:— सब ढकोसले है में इन सब को नहीं मानता, ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई ऐसे फालतू कामों के लिए नहीं कि थी मैंने, ना ही करूंगा पिण्डदान।।
पड़ताल
वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इसे ध्यान से देखा। इसमें काफी गलतियां हैं। मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र और अखिलेश यादव को टीपू लिखा गया है। पूरे ट्वीट में नाम नहीं लिखा गया है।
इसके बाद हमने एनडीटीवी इंडिया के ट्विटर अकाउंट को देखा। इससे ज्यादातर खबरों और वीडियो न्यूज के लिंक शेयर किए गए हैं। इस पर हमें वायरल ट्वीट नहीं मिला। हमने इसका कैशे वर्जन भी खोजा लेकिन नहीं मिला।
इसको हमने कीवर्ड से गूगल पर कीवर्ड से भी सर्च किया, लेकिन किसी भरोसेमंद वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे यह पुष्टि हो सके कि ऐसा कोई बयान अखिलेश यादव ने दिया है। हां, 12 अक्टूबर 2022 को न्यूज 18 में छपी फोटो गैलरी के अनुसार, बुधवार सुबह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुलायम सिंह की अस्थियां लेने गए। इसके बाद वह अभयराम यादव के घर पहुंचे। वहां अखिलेश और परिवार के अन्य सदस्यों ने मुंडन कराया। खबर में अखिलेश यादव की मुंडन के बाद की तस्वीर को देखा जा सकता है।
सपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 17 अक्टूबर को किए गए ट्वीट में अखिलेश यादव द्वारा हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर किए गए अस्थि विसर्जन संस्कार की फोटो पोस्ट की गई हैं।
इस मामले में एनडीटीवी की एक सीनियर संपादकीय अधिकारी ने भी इस ट्वीट को फेक बताया। उनके अनुसार, इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया गया है।
इस बारे में हमने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीए गजेंद्र से भी बात की। इसके जवाब में उन्होंने हमें अखिलेश की मुंडन के बाद की तस्वीर भेजी।
फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘घनश्याम लोधी‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह राजगढ़ के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: अखिलेश यादव को लेकर एनडीटीवी ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है। मुलायम सिंह के निधन के बाद अखिलेश ने मुंडन कराया है।
- Claim Review : एनडीटीवी ने किया ट्वीट, मुलायम के निधन के बाद अखिलेश ने मुंडन कराने और पिंडदान करने से मना किया।
- Claimed By : FB User- घनश्याम लोधी
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...