Fact Check: पंजाब सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त नहीं हुए सिद्धू, मंत्रालय में हुआ बदलाव
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jun 7, 2019 at 05:08 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। पंजाब कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच नवजोत सिंह सिद्धू की बर्खास्तगी के दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फेसबुक पर शेयर किए गए एक पोस्ट में दावा किया गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत साबित होता है। सिद्धू अभी भी पंजाब सरकार में मंत्री पद पर बने हुए हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर ‘DAINIKBHARAT.XYZ’ के नाम से शेयर किए किए न्यूज में दावा किया गया है, ‘सिद्धू गेट आउट- अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को पंजाब मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त, कही का नहीं रहा सिद्धू।’
फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट में वेब पोर्टल का लिंक्स शामिल है, जिसे क्लिक करने पर खबर खुलती है। खबर में लिखा गया है, ‘अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को अपनी सरकार से मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया है, अब सिद्धू पंजाब में मंत्री नहीं है
इस से पहले सिद्धू ने पुरे देश में चुनाव प्रचार किया था और मोदी पर हमले किये थे, नतीजा ये हुआ था की जहाँ जहाँ सिद्धू ने प्रचार किया था वहां कांग्रेस हार गयी थी, 23 मई के बाद हार के लिए अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को जिम्मेदार बताया था, तभी से कयास लगाये जा रहे थे की सिद्धू के दिन अब बचे कुचे है और आज 6 जून को सिद्धू को गेट आउट कर दिया गया।’
पड़ताल करने पर पता चला कि सिद्धू अभी भी पंजाब सरकार में मंत्री पद पर बने हुए हैं। पंजाब जागरण की खबर के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के बाद गुरुवार (6 जून 2019) को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में सिद्धू शामिल नहीं हुए। उन्होंने अपने घर पर चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि उन्हें जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में राज्य में हुई कांग्रेस की जीत में शहरी सीटों की अहम भूमिका थी। मुख्यमंत्री ने मुझे दो जिलों की जिम्मेदारी दी थी और इन दोनों में हमारी प्रचंड जीत हुई।’
उन्होंने कहा, ‘यह सामूहिक जिम्मेदारी है, लेकिन सिर्फ मेरे विभाग को निशाना बनाया जा रहा है। कोई इसे सही परिप्रेक्ष्य में समझ सकता है। मुझे हमेशा के लिए ऐसे नहीं लिया जा सकता। मैंने हमेशा ही नतीजे दिए हैं और मेरी जवाबदेही पंजाब की जनता के प्रति है।’
हालांकि, मंत्रिमंडल की बैठक खत्म होने के बाद 6 जून को देर शाम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के मंत्रालय को बदल दिया। कैप्टन ने सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग वापस लेकर ऊर्जा विभाग दे दिया। सिद्धू के साथ कुछ और मंत्रियों के विभाग भी बदले गए।
6 जून को न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट से भी इसकी पुष्टि होती है। एजेंसी के मुताबिक, कैबिनेट बदलाव में केवल चार मंत्रियो को छोड़कर सभी राज्य मंत्रियों के विभागों में कुछ बदलाव किए गए हैं।
निष्कर्ष: नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया है, बल्कि उनके मंत्रालय में बदलाव किया गया है। सिद्धू के पास पहले स्थानीय निकाय विभाग था। बदलाव के बाद उन्हें बिजली मंत्रालय का प्रभार दिया गया है।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : पंजाब सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त हुए नवजोत सिंह सिद्धू
- Claimed By : DAINIKBHARATXYZ
- Fact Check : झूठ