Fact Check : नरेश अग्रवाल ने सपा में रहते हुए दिया था आपत्तिजनक बयान, भ्रामक दावा वायरल
दरअसल यह वीडियो उस वक्त का है, जब नरेश अग्रवाल समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे। उन्होंने यह विवादित बयान संसद में दिया था।
- By: Ashish Maharishi
- Published: May 11, 2023 at 04:47 PM
- Updated: May 11, 2023 at 06:01 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए सुना जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को वायरल करते हुए भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। दरअसल यह वीडियो उस वक्त का है, जब नरेश अग्रवाल समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे। उन्होंने यह विवादित बयान संसद में दिया था। इसे संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया था। इसे लेकर नरेश अग्रवाल को माफी भी मांगनी पड़ी थी। मार्च 2018 में उन्होंने सपा को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर लिया था।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर विक्की डबास ने 6 मई को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “संस्कारी पार्टी के अनुसार विस्की में विष्णु बसे रम में श्री राम जिन में माता जानकी ठर्रे में हनुमान। मोदी जी के बजरंगी ठर्रे में। मोदी जी जिस बजरंगी की बात कर रहे थे सायद वो ठर्रे वाले हलुमान है। महाशय के हिसाब से।”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने नरेश अग्रवाल के बयान के आधार पर गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। सर्च के दौरान हिंदी और अंग्रेजी की वेबसाइट पर इससे जुड़ी कई खबरें मिलीं। 19 जुलाई 2017 को एनडीटीवी की वेबसाइट पर पब्लिश खबर में बताया गया कि समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने राज्य सभा में हिंदू भगवानों को एक शराब से जोड़ते हुए बयान दिया। जिसके बाद संसद में काफी बवाल हुआ है।
नरेश अग्रवाल के इस बयान को राज्य सभा के रिकार्ड से हटा दिया गया। बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए खेद जताया। पूरी खबर यहां पढ़ें।
इसी तरह नईदुनिया डॉट कॉम पर पब्लिश एक खबर में बताया गया कि समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने हिंदू देवी-देवताओं पर एक आपत्तिजनक बयान के बाद सदन में माफी मांग ली। इससे पहले सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बयान दिया था जिसपर सत्तापक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। यह खबर 19 जुलाई 2017 को पब्लिश की गई थी। पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नरेश अग्रवाल का वायरल वीडियो पुराना है। उस वक्त वे सपा में थे। भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए पुराने वीडियो को अब वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल से जुड़ी पोस्ट भ्रामक साबित हुई। हिंदू देवी देवताओं को लेकर संसद में दिया गया उनका आपत्तिजनक बयान उस दौर का है, जब वे सपा से राज्यसभा सांसद थे। बवाल बढ़ने के बाद उन्होंने अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली थी। नरेश अग्रवाल ने बाद में सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।
- Claim Review : भाजपा नेता का हिंदू भगवानों को लेकर आपत्तिजनक बयान
- Claimed By : फेसबुक यूजर विक्की डबास
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...