विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। 10 जनवरी को हैदराबाद में हुई हत्या के वीडियो को अब कुछ लोग दिल्ली का बताकर वायरल कर रहे हैं।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया में हत्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तीन व्यक्तियों को सरेआम सड़क पर एक व्यक्ति की वीभत्स तरीके से हत्या करते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को दिल्ली के करोल बाग का बताकर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि ओरिजनल वीडियो का दिल्ली से कोई संबंध नहीं है। घटना हैदराबाद के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को घटी थी। हमारी जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
फेसबुक यूजर योगेश कुंतल बाबा ने एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘दिल्ली करोल बाग मे सरेआम एक आदमी की हत्या संवेदनहीन लोग और समाज अब इन हत्यारे लोगो के लिए कौन सी सजा होनी चाहिए जब सीधा सीधा अपराध दिख रहा है तो अदालत और पुलिस सीधा इन लोगो को सरेआम गोली मारे या इन लोगो को जनता के हवाले किया जाये!’
इस वीडियो को दिल्ली का समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले गूगल में दिल्ली के नाम से वायरल वीडियो की घटना को खोजना शुरू किया, क्योंकि राजधानी में इस तरह की हत्या एक बड़ी खबर होती। गूगल सर्च के दौरान हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल वीडियो की सच्चाई पर मुहर लगाती हो। इसके बाद हमने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने बताया कि वायरल वीडियो का संबंध दिल्ली से नहीं है। ऐसी कोई भी घटना यहां नहीं हुई है।
इसके बाद विश्वास न्यूज ने वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए रिवर्स इमेज टूल की मदद ली, लेकिन हमे सफलता नहीं मिली।
पड़ताल को बढ़ाते हुए हमने यूट्यूब पर वीडियो से संबंधित कीवर्ड टाइप करके ओरिजनल सोर्स को खोजना शरू किया। ‘पत्थर से सिर कुचलकर हत्या’ और ‘सरेआम हत्या’ जैसे कीवर्ड के जरिए हमें पता चला कि यह घटना हैदराबाद की है।
मुंबई टीवी के यूट्यूब चैनल पर 12 जनवरी को अपलोड खबर में बताया गया कि हैदराबाद के एमआईएम नेता की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या राजेंद्र नगर इलाके में हुई। जिस शख्स की हत्या हुई उनका नाम अब्दुल खलील था। घटना 10 जनवरी को हुई।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जी. सुरेश से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी की रात में एक हत्या हुई थी। वीडियो उसी से संबंधित है।
जांच के अंत में हमने फेसबुक यूजर योगेश कुंतल की जांच की। इसी ने हैदराबाद की घटना के वीडियो को दिल्ली का बताकर वायरल किया। हमें पता चला कि यूजर जयपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। 10 जनवरी को हैदराबाद में हुई हत्या के वीडियो को अब कुछ लोग दिल्ली का बताकर वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।