विश्वास न्यूज ने योगी आदित्यनाथ और मुलायम परिवार की मुलाकात को लेकर किए जा रहे वायरल दावे की जांच की और पाया कि यह दावा गलत है। सीएम योगी और मुलायम परिवार की मुलाकात की यह तस्वीर तकरीबन तीन साल पुरानी है। वायरल तस्वीर का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर सीएम योगी और मुलायम सिंह यादव के परिवार की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को एक साथ योगी आदित्यनाथ के साथ बैठकर चाय पीते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद मुलायम सिंह यादव अपने परिवार के साथ योगी आदित्यनाथ से मिलने और उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे। विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और पाया कि यह दावा गलत है। सीएम योगी और मुलायम परिवार की मुलाकात की यह तस्वीर तकरीबन तीन साल पुरानी है। वायरल तस्वीर का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर Raghvendra Mishra ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “बाबा योगी जी को बधाई देने पहुंचे हैं श्री मुलायम सिंह जी यादव जी।चाचा श्री शिवपाल यादव जी और उनके भतीजे श्री अखिलेश सिंह यादव जी। जब कि सभी यादव समर्थक भारतीय जनता पार्टी और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिन-रात गाली दे रहे हैं।।”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर की दावे जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 10 जून 2019 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव का शुगर लेवल बढऩे के कारण उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद अगली सुबह उनको उनके आवास पर भेज दिया गया था। इसी दौरान उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ उनके आवास विक्रमादित्य मार्ग पर पहुंचे थे। ये तस्वीर उसी दौरान की है। उस समय वहां पर अखिलेश और शिवपाल भी मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर सीएम योगी के आधिकारिक ट्विटर पर 10 जून 2019 को अपलोड हुई मिली। तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी से आज उनके आवास पर भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के उत्तर प्रदेश के डिजिटल इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। हाल-फिलहाल में मुलायम परिवार ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात नहीं की है। वायरल तस्वीर तकरीबन तीन साल पुरानी है। जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने जांच के आखिरी चरण में उस प्रोफाइल की पृष्ठभूमि की जांच की, जिसने वायरल पोस्ट को साझा किया था। हमने पाया कि यूजर को 370 लोग फॉलो करते हैं और यूजर के फेसबुक पर कुल 1,353 फ्रेंड्स मौजूद हैं। Raghvendra Mishra उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने योगी आदित्यनाथ और मुलायम परिवार की मुलाकात को लेकर किए जा रहे वायरल दावे की जांच की और पाया कि यह दावा गलत है। सीएम योगी और मुलायम परिवार की मुलाकात की यह तस्वीर तकरीबन तीन साल पुरानी है। वायरल तस्वीर का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।