Fact Check: BJP मंत्री के जूते मारने की धमकी वाले शो का यह स्क्रीनशॉट है मॉर्फ्ड
भाजपा मंत्री ने रोजगार मांग रहे छात्रों को जूते मारने की धमकी दी है, ऐसी खबर वाला R भारत चैनल का स्क्रीनशॉट फर्जी है। यह फोटोशॉप से तैयार किया गया है।
- By: Amanpreet Kaur
- Published: Sep 28, 2020 at 06:18 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर Rभारत चैनल का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। यह चैनल के शो पूछता है भारत का स्क्रीनशॉट है, जिसे खुद चैनल के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी एंकर करते हैं। स्क्रीनशॉट के जरिए दावा किया जा रहा है कि रोजगार मांग रहे छात्रों को भाजपा के मंत्री ने जूतों से मारने की धमकी दी है। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा पोस्ट फोटोशॉप की मदद से तैयार किया गया है। यह पूरी तरह फर्जी है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट को एडवोकेट लखन गुप्त नामक यूजर ने साझा किया था। पोस्ट में R भारत चैनल के शो पूछता है भारत का एक स्क्रीनशॉट साझा किया गया है, जिसमें लिखा है: सीएम या गुंडा.? रोजगार मांग रहे छात्रों को भाजपा मंत्री ने दी जूतों से मारने की धमकी। नौकरी मांगना देशद्रोह है.?
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से वायरल स्क्रीनशॉट में बताई जा रही खबर के बारे में सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई ताजा मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें किसी बीजेपी नेता के बारे में इस तरह की बात लिखी गई हो। अगर किसी बीजेपी मंत्री ने इस तरह की बात कही होती, तो यह सुर्खियों में होती।
इसके बाद हमने R भारत के शो पूछता है भारत के वीडियोज चैनल के यूट्यूब चैनल पर सर्च किए, लेकिन वहां भी हमें शो का ऐसा कोई एपिसोड नहीं दिखा, जिसमें इस तरह की बात की गई हो।
हमने शो के प्लेट का वायरल स्क्रीनशॉट से मिलान किया तो इसमें कई फर्क पाए।
— वायरल पोस्ट का टेक्स्ट R भारत चैनल के शो के टेक्स्ट से मेल नहीं खाता।
— R भारत चैनल बड़े फॉन्ट साइज का इस्तेमाल करता है।
— वायरल पोस्ट में जहां नीचे सफेद पट्टी में नौकरी मांगना देशद्रोह है.? लिखा है वहां दाहिने कॉर्नर में R SUBSCRIBE का सिंबल पट्टी के नीचे दब गया है, जबकि ओरिजनल वीडियो में यह लोगो साफ दिखता है।
— वायरल पोस्ट में कुछ त्रुटियां भी हैं, जैसे सीएम या गुंडा के बाद प्रश्नवाचक चिह्न (?) से पहले फुल स्टॉप (.) का इस्तेमाल किया गया है। इसी तरह नीचे नौकरी मांगना देशद्रोह है के बाद भी प्रश्नवाचक चिह्न (?) से पहले फुल स्टॉप (.) का इस्तेमाल किया गया है।
विश्वास न्यूज ने R भारत के सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर अभिषेक कपूर से बात की। उन्होंने बताया कि चैनल पर इस तरह की कोई खबर नहीं चलाई गई है और वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट मॉर्फ्ड है। उन्होंने यह भी कहा कि R भारत चैनल इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करता।
फेसबुक पर यह पोस्ट “एडवोकेट लखन गुप्त” नामक यूजर ने साझा की थी। जब हमने इस यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया तो पाया कि यूजर इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकील है।
निष्कर्ष: भाजपा मंत्री ने रोजगार मांग रहे छात्रों को जूते मारने की धमकी दी है, ऐसी खबर वाला R भारत चैनल का स्क्रीनशॉट फर्जी है। यह फोटोशॉप से तैयार किया गया है।
- Claim Review : Rभारत चैनल ने खबर चलाई कि भाजपा मंत्री ने रोजगार मांग रहे छात्रों को जूते मारने की धमकी दी है।
- Claimed By : FB user: एडवोकेट लखन गुप्त
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...