हमारी पड़ताल में यह साफ हुआ कि न तो पीएम मोदी ने रोजगार देने को लेकर इस तरह का कोई बयान दिया है और न ही फिर से लॉकडाउन लगाने की बात कही है। वायरल स्क्रीनशॉट मॉर्फ्ड है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर आज तक चैनल के लोगो के साथ एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रही है, जिसमें एक तरफ नरेंद्र मोदी की तस्वीर है और दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी के हवाले से लिखा गया है: कोरोना—काल में लॉकडाउन के समय भाजपा सरकार ने डेढ़ सौ करोड़ लोगों को रोजगार दिया: पीएम मोदी। सोशल मीडिया पर इस स्क्रीनशॉट को लेकर लोग निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि 130 करोड़ की आबादी वाले देश की सरकार ने क्या हर बच्चे बच्चे को रोजगार दे दिया। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया।
दरअसल वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट एडिटिंग टूल्स व सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है। पीएम मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Bablu Nag ने यह स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा गया है: कोरोना—काल में लॉकडाउन के समय भाजपा सरकार ने डेढ़ सौ करोड़ लोगों को रोजगार दिया: पीएम मोदी। साथ ही नीचे लिखा दिख रहा है: दोबारा लोकडाउन करने की संभावना
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से पीएम मोदी के इस बयान के बारे में सर्च किया। हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें पीएम मोदी के ऐसे किसी बयान का जिक्र किया गया हो। अगर पीएम ने ऐसा कोई बयान दिया होता तो बेशक यह सुर्खियां बटोरता।
हमें आजतक के यूट्यूब चैनल पर एक शो का वीडियो मिला। 8 अप्रैल को अपलोड किया गया वीडियो उस दिन का है, जब पीएम मोदी टीम उत्सव मनाने की अपील लेकर लाइव हुए थे। वीडियो में 34.09 सेकंड पर उसी फ्रेम को देखा जा सकता है, जिसे एडिट कर वायरल फ्रेम तैयार किया गया है। टॉप पर आज तक के लोगो के नीचे 8 बजकर 40 मिनट का समय देखा जा सकता है और पीएम के कपड़े व हावभाव भी मेल खाते नजर आ रहे हैं।
वायरल पोस्ट में नीचे यह भी लिखा गया है: “दोबारा लोकडाउन करने की संभावना”। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस दिन पीएम मोदी ने कहा था कि फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। लिहाजा वायरल स्क्रीनशॉट में यह बात भी गलत लिखी गई है। आप देख सकते हैं कि वायरल स्क्रीनशॉट में दो जगह लॉकडाउन लिखा गया है, लेकिन दोनों जगह अलग-अलग तरह से लिखा गया है। आमतौर पर ऐसी गलती होने की गुंजाइश बहुत कम होती है।
ज्यादा जानकारी के लिए हमने आजतक के प्रोडक्शन हेड नवीन किशोर से संपर्क किया। उन्हें हमने वायरल स्क्रीनशॉट की तस्वीर भी भेजी, जिसे देखने के बाद उन्होंने कहा कि यह स्क्रीनशॉट मॉर्फ्ड है। हमारे चैनल पर पीएम के हवाले से इस तरह का कोई बयान नहीं चलाया गया है।
अब बारी थी फेसबुक पर इस पोस्ट को साझा करने वाले यूजर Bablu Nag की प्रोफाइल को स्कैन करने का। प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में यह साफ हुआ कि न तो पीएम मोदी ने रोजगार देने को लेकर इस तरह का कोई बयान दिया है और न ही फिर से लॉकडाउन लगाने की बात कही है। वायरल स्क्रीनशॉट मॉर्फ्ड है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।