X
X

Fact Check: केजरीवाल का मॉर्फ्ड होर्डिंग हो रहा सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर

विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह होर्डिंग मॉर्फ्ड है। असल होर्डिंग में मज़हब नहीं, बल्कि रोज़गार से जुड़ी बात लिखी हुई थी।

  • By: Umam Noor
  • Published: Nov 21, 2021 at 01:57 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़). सोशल मीडिया पर सड़क किनारे लगा एक होर्डिंग वायरल हो रहा है। होर्डिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की फोटो बनी है और उसमें लिखा है, ‘डिवीज़न ऑफ़ हिन्दुस् इन गोवा।’ केजरीवाल के इस होर्डिंग को उनके हाल में हुए गोवा दौरे के बाद से वायरल किया जा रहा और सोशल मीडिया यूजर इसको सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह होर्डिंग मॉर्फ्ड है। असल होर्डिंग में मज़हब नहीं, बल्कि रोज़गार से जुड़ी बात लिखी हुई थी।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर किया, जिसमें अरविन्द केजरीवाल की फोटो बनी है और होर्डिंग में लिखा है, ‘kejriwal’s 4th Guarantee. Division of Hindu’s in Goa’

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल रिवर्स इमेज के ज़रिये फोटो को सर्च किया। सर्च में हमें इसी मॉर्फ्ड फोटो की असल होर्डिंग thegoan नाम की एक वेबसाइट पर 18 अक्टूबर 2021 को पब्लिश हुए एक आर्टिकल में मिली। यहाँ दी गई इस असल होर्डिंग में लिखा था, ‘ kejriwal’s 2nd Guarantee.Unemployment in mining, tourism? ₹5,000/ month till it starts. Aam Aadmi Party’.

सर्च में हमें 8 नवंबर 2021 को आम आदमी पार्टी गोवा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर केजरीवाल के ज़रिये माइनिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों के लिए दिया गया बयान भी मिला। ट्वीट नीचे देख सकते हैं।

वायरल तस्वीर से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी विकास योगी से संपर्क किया और वायरल तस्वीर उनके साथ शेयर की। उन्होंने इसका खंडन करते हुए हमें बताया कि यह फोटो एडिटेड है।

फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज BJP4Priol की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस पेज को 22 सितम्बर 2021 को बनाया गया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह होर्डिंग मॉर्फ्ड है। असल होर्डिंग में मज़हब नहीं, बल्कि रोज़गार से जुड़ी बात लिखी हुई थी।

  • Claim Review : kejriwal's 4th Guarantee. Division of Hindu's in Goa
  • Claimed By : BJP4Priol
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later