वायरल पोस्ट फर्जी है। डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने थाइपोसम की छुट्टी रद्द करने के बारे में ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। तमिल भाषा के समाचार चैनल पुथियाथलेमई की वायरल ग्राफिक प्लेट के साथ DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन के हवाले से एक बयान वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार एमके स्टालिन ने कहा कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो वे थाइपोसम त्योहार के दिन घोषित सरकारी अवकाश को रद्द कर देंगे।
Vishvas News की जांच में यह दावा फर्जी निकला। पुथियाथेलमई वेब टीम ने भी दावों का खंडन किया।
क्या हो रहा है वायरल
एक वायरल ग्राफिक प्लेट के साथ DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन के हवाले से एक बयान वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार एमके स्टालिन ने कहा कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो वे थाइपोसम त्योहार के दिन घोषित सरकारी अवकाश को रद्द कर देंगे।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
कीवर्ड्स के साथ ढूंढ़ने पर हमें बिजनेस स्टैंडर्ड की एक खबर मिली। खबर के अनुसार, थाइपोसम को सार्वजनिक अवकाशों की सूची में शामिल किया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को भगवान मुरुगन के सम्मान में मनाए जाने वाले थाइपोसम त्योहार के उपलक्ष में 28 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार ने 28 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया है।
ढूंढ़ने पर भी हमें विपक्षी पार्टी DMK द्वारा इस सरकारी घोषणा पर कोई टिप्पणी नहीं मिली। हमने पुष्टि के लिए पुथियाथलेमई की वेब टीम से संपर्क किया। हमें वेब टीम के प्रमुख मनोज प्रभाकर द्वारा बताया गया “यह वायरल खबर फर्जी है। हमारे ग्राफिक कार्ड की यह शैली नहीं है।”
वायरल पोस्ट को साझा करने वाले फेसबुक उपयोगकर्ता की सोशल स्कैनिंग से पता चला है कि फेसबुक पर उनके 3,532 दोस्त हैं और वह तमिलनाडु के अरियालुर से है।
निष्कर्ष: वायरल पोस्ट फर्जी है। डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने थाइपोसम की छुट्टी रद्द करने के बारे में ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।