Fact Check : जीतू पटवारी के MP कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ 5 साल पुराना वीडियो
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जीतू पटवारी का वायरल वीडियो साल 2018 का है, जब उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगते हुए वोटरों से यह कहा था। इसी वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Dec 19, 2023 at 03:30 PM
- Updated: Dec 19, 2023 at 03:54 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुना गया है। इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर जीतू पटवारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जीतू पटवारी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने यह बयान दिया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो साल 2018 का है, जब उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगते हुए वोटरों से यह कहा था। इसी वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘एम पी संदेश न्यूज़ 24 सच से समझौता नही’ ने 17 दिसंबर 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बनते ही क्यों बोले पार्टी गई तेल लेने।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
एक अन्य फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जीतू पटवारी कमलनाथ से … “आपको मेरी इज़्ज़त रखनी है, पार्टी गई तेल लेने।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे सेे जुड़ी रिपोर्ट एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 23 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, “विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने वोटरों से कहा कि मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने।”
पड़ताल के दौरान हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 22 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित एक अन्य न्यूज रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “मामले पर सफाई देते हुए पटवारी ने कहा, राजनीतिक क्षेत्र में इस प्रकार की बातें होती रहती हैं। जब हम जनसंपर्क में निकलते हैं तो विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात होती है। विधायक होने के नाते राऊ विधानसभा क्षेत्र का हर नागरिक मेरे परिवार का सदस्य है। इसलिए पार्टी को अलग रखकर लोगों से मिलता हूं। जनसंपर्क के दौरान एक बुजुर्ग ने कहा कि मैं विपक्षी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। आप व्यक्ति अच्छे हैं, इसलिए हम आपके साथ हैं। इस पर मैंने भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए यह बात विपक्षी पार्टी (भाजपा) के लिए कही थी। मेरे लिए मेरी पार्टी (कांग्रेस) और मेरा परिवार (मेरा क्षेत्र) पहली प्राथमिकता है।”
हमें यह वीडियो एएनआई के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 23 अक्टूबर 2018 को अपलोड हुआ मिला। मौजूद जानकारी के अनुसार, “राऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक जीतू पटवारी ने डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान वोटरों से कहा कि मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने।”
अधिक जानकारी के लिए हमने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा से बातचीत की। उन्होंने दावे का खंडन करते हुए इसे गलत और विपक्षी दलों की ओर से किया जा रहा दुष्प्रचार बताया है।
अंत में हमने वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। यूजर को 74 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जीतू पटवारी का वायरल वीडियो साल 2018 का है, जब उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगते हुए वोटरों से यह कहा था। इसी वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बोले पार्टी गई तेल लेने।
- Claimed By : फेसबुक यूजर ‘एम पी संदेश न्यूज़ 24 सच से समझौता नही’
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...