विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही सूची भ्रामक है। सूची में दी गयी ज़्यादातर इन सीटों में मुस्लिम एमएलए नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक सूची वायरल हो रही है, जिसमें दिल्ली असेंबली की 23 सीटों के नाम लिखे हैं और साथ में ज़्यादातर एमएलए में मुसलामनों के नाम लिखे हुए हैं। अब आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए इस पोस्ट को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दावा है कि दिल्ली में इन सीटों पर ज़्यादातर मुसलमान एमएलए हैं, जबकि दिल्ली में 14 परसेंट ही मुसलमानों की आबादी है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही सूची भ्रामक है। सूची में दी गयी ज़्यादातर इन सीटों पर मुस्लिम एमएलए नहीं है। यह सूची दिल्ली 2020 के विधान सभा चुनाव से पहले भी वायरल हो चुकी है। उस वक़्त इस सूची को यह कहते हुए फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल किया गया था की दिल्ली विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की तरफ से खड़े हुए प्रत्याशियों की सूची है। पोस्ट का पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
फेसबुक यूजर ‘पुरषोतम व्यास’ ने ‘रियल हिन्दू हिस्ट्री’ नाम के फेसबुक पेज से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें दिल्ली विधान सभा की 23 सीटों के नाम हैं और साथ में हर सीट के नाम के आगे कुछ लोगों के नाम लिखे हुए हैं। इन सीटों में ज़्यादातर मुसलमानों के नाम देखे जा सकते हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली की जनसंख्या 2 करोड़ ! मुसलमान 14% बाकी हिन्दू ! अगर हिन्दुओं अभी नहीं जागे तो केजरीवाल दिल्ली को पाकिस्तान बनाने की पूरी तैयारी कर बैठा है ! आखे खोल कर देख लो !’
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हम इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट eci.gov.in पर गए। वहां दिल्ली विधान सभा 2020 के चुनावों में जीतने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट निकाली और वायरल हो रही 23 असेंबली सीटों को बारी-बारी सर्च करना शुरू कर दिया।
वायरल पोस्ट में हो रहे दावे के मुताबिक, नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया, जंगपुरा से प्रवीण कुमार, बुराड़ी से संजीव झा, कालकाजी से आतिशी मार्लेना, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, ओखला से अमानतुल्लाह खान और बल्लीमरान से इमरान हुसैन के एमएलए होने का दावा सही है। हालांकि, नीचे दिए गए ग्राफ़िक्स में वायरल की जा रही विधान सभा सीटों और उनके फ़र्ज़ी एमएलए और असल एमएलए की सूची देखी जा सकती है।
यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया है कि दिल्ली की जनसंख्या 2 करोड़ है, जिसमें 14 प्रतिशत मुसलमान हैं। इस दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने जनगणना 2011 की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक किया। जनगणना 2011 से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की जनसंख्या 1.68 करोड़ है, जिसमें मुसलमानों की आबादी 12.86 प्रतिशत है।
पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज़ ने आम आदमी पार्टी के चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर योगी विकास से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें बताया कि यह पोस्ट एक साल से वायरल है यह फ़र्ज़ी सूची है।
पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Purshottam Vyas की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर की प्रोफाइल लॉक्ड है। वहीँ, यूजर जोधपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही सूची भ्रामक है। सूची में दी गयी ज़्यादातर इन सीटों में मुस्लिम एमएलए नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।