Fact Check: निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा को लेकर भ्रामक दावा हुआ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। सीमा समृद्धि कुशवाहा को ऐसी किसी सूची में शामिल नहीं किया गया हैं, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया गया है। वास्तव में, किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान या संगठन द्वारा ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है।
- By: Pragya Shukla
- Published: May 23, 2022 at 01:12 PM
- Updated: May 23, 2022 at 05:22 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। निर्भया केस को लड़ने वाली वकील सीमा कुशवाहा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्हें विश्व की छठी सबसे प्रतिभावान महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। सीमा समृद्धि कुशवाहा को ऐसी किसी सूची में शामिल नहीं किया गया है, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया गया है। वास्तव में, किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान या संगठन द्वारा ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर आवाज बिहार की ने वायरल पोस्ट को शेयर किया है। जिस पर लिखा है, दिल्ली रेप केस निर्भया काण्ड में दोषियों को सजा दिलवाने वाली सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील “सीमा समृद्धि कुशवाह” विश्व की 6 वी सबसे प्रतिभावन महिला की लिस्ट में शामिल होने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल –
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ। सर्च करने पर हमने पाया कि बीबीसी, टाइम और फोर्ब्स जैसे समाचार आउटलेट हर साल सबसे शक्तिशाली महिलाएं, ‘100 वुमन ऑफ द ईयर’, सबसे अमीर लोग और सबसे सुंदर लोगों की सूची जारी करते हैं। लेकिन सबसे प्रतिभावान महिलाओं से संबंधित कोई सूची जारी नहीं की जाती है। हमें सर्च के दौरान ऐसी सूची से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई और ना ही ऐसी किसी भी सूची में कुशवाहा का नाम मिला।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने सीमा कुशवाहा के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया, लेकिन हमें यहां पर भी वायरल दावे से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने सीमा कुशवाहा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “मुझे हाल-फिलहाल में ऐसा कोई खिताब नहीं मिला है। मुझे साल 2021 में ‘Beauty With Brain Global Awards’ और ‘Excellence in Women Empowerment’ का सर्टिफिकेट मिला था। मुझे Excellence in Women Empowerment की सूची में 6वें नहीं, बल्कि दूसरे स्थान पर रखा गया था। मुझे यह सर्टिफिकेट www.republicofwomen.org द्वारा प्रदान किया गया था। कोरोना के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था। इसलिए मुझे ये सर्टिफिकेट ऑनलाइन मेल के द्वारा दिए गए थे।”
विश्वास न्यूज ने जांच के आखिरी चरण में उस प्रोफाइल की पृष्ठभूमि की जांच की, जिसने वायरल पोस्ट को साझा किया था। हमने पाया कि यूजर को 940 लोग फॉलो करते हैं। यह पेज 23 मई 2020 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। सीमा समृद्धि कुशवाहा को ऐसी किसी सूची में शामिल नहीं किया गया हैं, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया गया है। वास्तव में, किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान या संगठन द्वारा ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है।
- Claim Review : दिल्ली रेप केस निर्भया काण्ड में दोषियों को सजा दिलवाने वाली सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील
- Claimed By : आवाज बिहार की
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...