Fact Check : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की कई साल पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में केजरीवाल गडकरी से लिखित माफी मांग रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। तस्वीर 2014 की है, जब ई-रिक्शावालों के इश्यू को लेकर अरविंद केजरीवाल ने नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इस तस्वीर का केजरीवाल-गडकरी माफी एपिसोड से कोई ताल्लुकात नहीं है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Apr 1, 2023 at 03:58 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक पुरानी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। इस तस्वीर में उन्हें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में केजरीवाल गडकरी से लिखित माफी मांग रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। तस्वीर 2014 की है, जब ई-रिक्शावालों के इश्यू को लेकर अरविंद केजरीवाल ने नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इस तस्वीर का केजरीवाल-गडकरी माफी एपिसोड से कोई ताल्लुकात नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर ‘कट्टर हिंदू अंकुर’ ने 30 मार्च को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया, “इस फोटो में केजरीवाल जी के साथ नितीन गडकरी जी है। अब आप ये ना सोचियेगा कि केजरीवाल जी दिल्ली के लिए कोई सड़क परियोजना पर चर्चा करने गए है। केजरीवाल जी नितीन गडकरी को लिखित में माफी मांगने गए है। गडकरी जी माफ़ीनामा पढ़ते हुए।”
कुछ यूजर्स इस तस्वीर के माध्यम से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता से जोड़ते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। पोस्ट को दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले इसे स्कैन किया। अरविंद केजरीवाल और नितिन गडकरी की इस तस्वीर में गेट्टी इमेजेज का वाटर मार्क नजर आया। इसके आधार पर हमने गेट्टी इमेजेज की वेबसाइट पर कीवर्ड से वायरल तस्वीर को सर्च करना शुरू किया। वहां यह तस्वीर कैप्शन के साथ मिली। इसे 16 सितंबर 2014 को खींचा गया था। इस तस्वीर को लेकर बताया गया कि आम आदमी पार्टी के कन्वेनर अरविंद केजरीवाल ने ट्रांसपोर्ट भवन में ई-रिक्शा को रेगुलाइज करने के लिए सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। यह भेंट 16 सितंबर 2014 को हुई थी। तस्वीर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
सर्च के दौरान दूसरे एंगल की एक तस्वीर एएनआई के ट्विटर हैंडल पर भी मिली। इसे भी 16 सितंबर 2014 को ट्वीट करते हुए दोनों नेताओं की मुलाकात का जिक्र किया गया था।
पड़ताल के अगले चरण में यह जानना था कि क्या अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांगी थी। गूगल सर्च में हमें कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसमें माफी का जिक्र किया गया था। एबीपी लाइव की वेबसाइट पर पब्लिश एक रिपोर्ट में बताया गया कि गडकरी ने 2014 में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। याचिका के अनुसार, 31 जनवरी 2014 को केजरीवाल ने जानबूझकर भारत के सबसे भ्रष्ट लोगों की एक सूची जारी की थी और उसमें गडकरी का अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना तरीके से उल्लेख किया। केस के बाद केजरीवाल ने गडकरी से माफी मांग ली थी। पूरी खबर यहां पढ़ें।
आम आदमी पार्टी के नेता और पार्टी प्रवक्ता प्रभात अग्रवाल ने भी तस्वीर की सच्चाई बताते हुए कहा कि तस्वीर 2014 की है, जब अरविंद केजरीवाल ई-रिक्शा को नियमित करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए भ्रामक पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर ‘कट्टर हिंदू अंकुर’ यूपी का रहने वाला है। इसके चार हजार से ज्यादा फेसबुक फ्रेंड हैं। यह अकाउंट जनवरी 2015 में बनाया गया था।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल तस्वीर 2014 की साबित हुई। उस वक्त ई-रिक्शावालों के इश्यू को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।
- Claim Review : तस्वीर में अरविंद केजरीवाल नितिन गडकरी को लिखित में माफी मांगने गए थे
- Claimed By : फेसबुक यूजर 'कट्टर हिंदू अंकुर'
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...