Fact Check: क्रिकेट स्टेडियम में अभद्र हरकत करता व्यक्ति पाकिस्तानी नहीं, भारतीय है

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। लंदन में चल रहे क्रिकेट विश्व कप 2019 के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें कई तस्वीरें नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि फरीद खान नाम का एक व्यक्ति, जो पाकिस्तान का रहने वाला है, तिरंगा धारण कर ओवल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बन कर पेशाब करते हुए पकड़ा गया। वायरल पोस्ट के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के मैच के दौरान वह ऐसा करते हुए पकड़ा गया और लंदन पुलिस उसे उसके दो भाइयों के साथ पकड़ कर ले गई।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत साबित होता है। जिस व्यक्ति की तस्वीर फरीद खान के नाम पर वायरल हो रही है, वह दरअसल भारतीय किक्रेट प्रशंसक हैं और जिस व्यक्ति को गिरफ्तार होते हुए दिखाया गया है, वह एक पुरानी घटना की तस्वीर है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘भारत और भारतीयों को बदनाम करने के मकसद से पाकिस्तानी की बेहद घिनौनी हरकत ! यहाँ के अमन के फरिश्तों से भी सवाल बनता है कि क्या इन घटिया  लोगों से भाईचारे की उम्मीद लगाये बैठे हो ?’

वायरल हो रहा फेसबुक पोस्ट

पोस्ट के साथ कई तस्वीरों वाले एक फ्रेम को शेयर किया गया है, जिसमें चार अलग-अलग तस्वीरें नजर आ रही हैं।

पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत हमने गूगल रिवर्स इमेज के साथ की और हमें पता चला कि जो व्यक्ति तिरंगा धारण किए हुए स्टेडियम में पेशाब कर रहा है, वह कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसक नरेंद्र भोजानी हैं। भोजानी, भारतीय क्रिकेट टीम के लगभग सभी मैच में नजर आते हैं। सर्च में फेसबुक प्रोफाइल के अलावा हमें उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी मिला, जिसमें वह अपने दो भाइयों के साथ नजर आ रहे हैं और उन्होंने खुद को ”भोजानी ब्रदर्स” बता रखा है।

भोजानी क्रिकेट मैड नाम से बनाई गई इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 5 जून 2019 को इस तस्वीर को अपलोड किया गया है। इस प्रोफाइल को खंगालने पर हमें उनकी कई अन्य तस्वीरें मिलीं। ऐसी ही एक तस्वीर 13 जुलाई 2018 को अपलोड की गई है, जिसमें वह सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रशंसक और बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी सुधीर कुमार के साथ नजर आ रहे हैं।

”भोजानी ब्रदर” के नाम से हमें एक और तस्वीर मिली, जिसमें दोनों भाई तिरंगा थामे हुए नजर आ रहे हैं।

सर्च में हमें एक गुजराती समाचार पत्र की कटिंग मिली, जिसमें तीन भाई एक साथ नजर आ रहे हैं। खबर में लगी तस्वीर में तीनों भाइयों का नाम भी गुजराती में लिखा हुआ नजर आ रहा है।

हिंदी में इन नामों को ऐसे पढ़ा जा सकता है- भोजानी ब्रदर्स नरेंद्र, सुरेश और हरिवर्द्धन, यानि वायरल पोस्ट में तिरंगा पहने हुए जिस क्रिकेट प्रशंसक की तस्वीर वायरल हो रही है, वह भारतीय क्रिकेट टीम के गुजराती प्रशंसक हैं और लंदन में अपना कारोबार करते हैं।

कच्छखबर डॉट कॉम की खबर से भी इसकी पुष्टि होती है। खबर के मुताबिक नरेंद्र भोजानी, सुरेश भोजानी और हरिवर्द्धन भोजानी, गुजरात के भुज जिला स्थित भुजर के भरसार गांव के रहने वाले हैं, जो अब लंदन में बस चुके हैं। मिड डे में 9 मार्च 2015 को छपी खबर के मुताबिक, नरेंद्र भोजानी लंदन के मैनचेस्टर में रहते हैं।

गेट्टी इमेज की इस तस्वीर में भी तीन भाइयों का परिचय भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर किया गया है। यह तस्वीर 4 जून 2017 को बर्मिंघम में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच की है।

अब आते हैं वायरल पोस्ट में शामिल अन्य तस्वीरों को लेकर किए जा रहे दावे पर। तस्वीर में एक व्यक्ति को लंदन पुलिस की गिरफ्त में होने का दावा किया जा रहा है। गूगल रिवर्स इमेज से हमें पता चला कि जिस व्यक्ति के फरीद खान होने का दावा करते हुए लंदन पुलिस के हाथों गिरफ्तार होने का जिक्र किया जा रहा है, वह तस्वीर करीब 6 साल पुरानी एक अन्य घटना की है।

Metro.co.uk नाम की लंदन की न्यूज वेबसाइट पर 11 जून 2013 को प्रकाशित खबर में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

खबर के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति की वायरल हो रही तस्वीर दरअसल लंदन में हुए G-8 सम्मेलन के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन की है और इस तस्वीर को न्यूज एजेंसी ईपीए ने जारी किया था।

दोनों तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि होने के बाद हमने तीसरी तस्वीर के दावे को परखा।

तीसरी तस्वीर में हमें एक पासपोर्ट का स्क्रीन शॉट नजर आ रहा है, जिसे गौर से देखने पर पता चलता है कि इसमें नाम के आगे फरीद मोहम्मद लिखा हुआ है और पासपोर्ट कंट्री में कोड ‘’IRN’’ लिखा हुआ है। शब्दावली के मुताबिक, यह कोड नेम इस्लामिक गणराज्य ईरान का है यानि जिस व्यक्ति की पासपोर्ट की तस्वीर को साझा करते हुए उसके गिरफ्तार होने का दावा किया जा रहा है, वह पाकिस्तान का नहीं, बल्कि ईरान का है।

विश्वास न्यूज गिरफ्तार हुए व्यक्ति और ईरान के पासपोर्ट में नजर आ रहे व्यक्ति के बीच के संबंधों की स्वतंत्र तरीके से पुष्टि नहीं करता है।

निष्कर्ष : तिरंगा पहने जिस व्यक्ति के पाकिस्तानी नागरिक होने का दावा किया जा रहा है, वह भारतीय क्रिकेट प्रशंसक नरेंद्र भोजानी हैं। गुजरात के रहने वाले भोजानी, लंदन में काम करते हैं। नरेंद्र के साथ उनके दोनों भाई भी क्रिकेट के जबरदस्त प्रशंसक हैं और उन्होंने अपना नाम भोजानी ब्रदर्स रखा हुआ है। वहीं, जिस व्यक्ति के गिरफ्तार होने की तस्वीर वायरल हो रही है, वह 2103 में लंदन में हुए जी-8 सम्मेलन के दौरान हुए प्रदर्शन की है, जो करीब 6 साल पुरानी है।

पूरा सच जानें…

सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
Related Posts
नवीनतम पोस्ट