विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो तब का है, जब नामांकन दाखिल करने से पहले ममता बनजी मज़ार पर गई थी और इस मामले को नेशनल मीडिया ने भी कवर किया था। इसके अलावा यह आधी रात का नहीं, बल्कि देर शाम का मामला है। हालांकि, मज़ार पर जाने से पहले उन्होंने कई मंदिरों का भी दौरा किया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर पर गुलाबी स्कार्फ़ लपेटे हाथ जोड़कर दुआ मांगते हुए देखा जा सकता है। वहीं, लोगो की भीड़ उनके इर्द-गिर्द नज़र आ रही है। अब इस वीडियो को यह कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि रात के अंधेरे में ममता बनर्जी मुसलमानों से मिलने का काम कर रही हैं और हिडेन कैमरे ने उन्हें रिकॉर्ड कर लिया है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो तब का है, जब नामांकन दाखिल करने से पहले ममता बनजी मज़ार पर गई थी और इस मामले को नेशनल मीडिया ने भी कवर किया था। इसके अलावा यह आधी रात का नहीं, बल्कि देर शाम का मामला है। मज़ार पर जाने से पहले उन्होंने कई मंदिरों का भी दौरा किया था। हालांकि, अब इस वीडियो को आधी-अधूरी जानकारी के साथ भ्रामक दावे के तौर पर शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर विवेक शर्मा ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘#रात के अंधेरे में दीदी मुस्लिमों से मिलने काम कर रही हैं जो पहले दिन के उजाले में किया करतीं थीं ऐसा क्यूं ,अब दिन के उजाले में हिन्दूओं को वेवकुफ बनाया जा रहा है वो तो हिंडन कैमरे ने सारी हरकतें रिकॉर्ड कर ली गई !! #येडरबहुतअच्छाहै।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने कीवर्ड्स डालकर यूट्यूब पर वीडियो को खोजना शुरू किया। सर्च में हमें 9 मार्च 2021 को टाइम्स नाउ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। इसमें ममता बनर्जी हमें उसी गुलाबी स्कार्फ़ में नज़र आयी जैसे कि उन्हें वायरल किये जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है। अपलोडेड वीडियो में ममता बनर्जी को मज़ार पर चादर चढ़ाते हुए देख सकते हैं। वहीं, बाहर लोगों की भीड़ भी नज़र आ रही है। वीडियो में बताया गया, ‘ममता बनर्जी ने समसाबाद मज़ार में जाकर चादर चढ़ाई और नंदीग्राम में पिछले एक घंटे से ममता बनर्जी हर मंदिर और धार्मिक स्थल पर रुककर माथा टेक रहीं हैं।
9 मार्च को शाम के साढ़े 6 बजे किये गए एएनआई के ट्वीट में भी बताया गया कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के समसाबाद मज़ार में जाकर चादर चढ़ाई। ट्वीट में दी गई चार तस्वीरों में चौथी तस्वीर हमें वायरल वीडियो के दूसरे एंगल की तस्वीर लगी, जिसमें उन्हें हाथ जोड़े दुआ मांगते देखा जा सकता है।
एबीपी लाइव में 9 मार्च को अपलोड हुई खबर के मुताबिक,’नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित करने के बाद ममता बनर्जी ने हरि मंदिर में पूजा की। इसके बाद ममता दुर्गा मंदिर में गईं और इसके बाद दरगाह पहुंचीं। यहां उन्होंने फूल चढ़ाया।”
11 मार्च को द प्रिंट में पब्लिश हुई खबर के मुताबिक, नामांकन से पहले ममता बनर्जी ने 19 मंदिरों और एक मज़ार का दौरा किया। पूरा आर्टिकल यहां पढ़ें।
वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज़ ने दैनिक जागरण, कोलकाता में संपर्क किया। जागरण के ब्यूरो चीफ जेके वाजपेयी ने बताया कि यह वीडियो तबका है, जब ममता बनर्जी ने मज़ार का दौरा किया था और उसी दिन वह मंदिरों में भी गई थी। अब इस वीडियो को यह कहकर शेयर करना कि रात के अंधेरे में वो गई और हिडेन कमरे में कैद हो गईं, यह सब बिल्कुल गलत है।
पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर विवेक शर्मा की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस प्रोफाइल से एक खास विचारधारा से जुडी पोस्ट शेयर की जाती हैं। वहीं, यूजर ने इंट्रो में खुद से जुडी कोई भी जानकारी पब्लिक नहीं की हुई है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो तब का है, जब नामांकन दाखिल करने से पहले ममता बनजी मज़ार पर गई थी और इस मामले को नेशनल मीडिया ने भी कवर किया था। इसके अलावा यह आधी रात का नहीं, बल्कि देर शाम का मामला है। हालांकि, मज़ार पर जाने से पहले उन्होंने कई मंदिरों का भी दौरा किया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।