भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में मतदान करने की अपील के दावे से वायरल हो रहा संजय निरुपम का वीडियो लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का है, जब वे कांग्रेस से निष्कासित कर दिए गए थे। निरुपम फिलहाल शिवसेना (शिंदे) के नेता हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर्स संजय निरुपम का एक वीडियो क्लिप शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के दिग्गज कांग्रेसी नेता के तौर पर निरुपम ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। संजय निरुपम ने बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद की थी और उन्होंने यह अपील अप्रैल महीने में लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले की थी। इसके बाद मई में वे शिवसेना (शिंदे) में शामिल हो गए थे।
सोशल मीडिया यूजर ‘Sindhu Raj’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरूपम को सुनिए।”
कई अन्य यूजर्स ने इसे समान दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल वीडियो क्लिप में संजय निरुपम को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं अपने देश के तमाम मतदाताओं से अपील करूंगा कि आप अपना वोट भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों को अवश्य दें…..!”
उनके इस वीडियो क्लिप में उनका परिचय पूर्व कांग्रेसी नेता के तौर पर लिखा दिखा रहा है, जिससे यह स्पष्ट है कि उन्होंने यह बयान कांग्रेस नेता के तौर पर नहीं दिया है। साथ ही उन्होंने यह बयान न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए दिया । इस आधार पर की-वर्ड सर्च में हमें करीब सात महीने पुरानी एएनआई की रिपोर्ट मिली, जिसमें उनके इस बयान का जिक्र है।
रिपोर्ट के मुताबिक, “हाल ही में कांग्रेस पार्टी से निष्कासित संजय निरुपम ने 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू होने पर मतदाताओं से भाजपा और उसके गठबंधन दलों को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पर वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए।”
उनका यह बयान एएनआई के यू-ट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है, जो 19 अप्रैल 2024 को दिया गया बयान है।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, संजय निरुपम कांग्रेस से निकाले जाने के बाद मई 2024 में शिवसेना (शिंदे) में शामिल हो गए थे।
वायरल दावे को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के मुंबई के ब्यूरो प्रमुख ओमप्रकाश तिवारी से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि संजय निरुपम कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद फिलहाल शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में शामिल हैं और इससे पहले भी वह अविभाजित शिवसेना के नेता थे।
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल विचारधारा विशेष से प्रेरित है। चुनाव से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनाव सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को, वहीं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान हो चुका है, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
निष्कर्ष: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में मतदान करने की अपील के दावे से वायरल हो रहा संजय निरुपम का वीडियो लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का है, जब वे कांग्रेस से निष्कासित कर दिए गए थे। निरुपम फिलहाल शिवसेना (शिंदे) के नेता हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।