विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वीर दास के विकिपीडिया पेज से छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास के वाशिंगटन डी.सी. के कैनेडी सेंटर में दिए गए अपने मोनोलॉग ‘टू इंडियाज’ के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रह है कि एक्टर और कॉमेडियन वीर दास का असली नाम वीर अब्दुल्ला दास है। वायरल पोस्ट में विकिपीडिया पेज का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है, जिसमें उनका पूरा नाम “वीर अब्दुल्ला दास” दिखाया गया है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वीर दास के विकिपीडिया पेज से छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया जा रहा है।
@RitaSinghal6 नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस पास्ट को ट्वीट किया, जिसमें वीर दास के विकिपीडिया पेज का एक स्क्रीनशॉट था, जिसपर उनका नाम “वीर अब्दुल्ला दास” दिखाया गया है और साथ में लिखा “उसका नाम सिर्फ वीर दास नहीं उसका पूरा नाम वीर अब्दुल्लाह दास है….वह अपना मजहबी कार्य जेहाद कर रहा है….बस तरीका बदल गया है….”
वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
इस पोस्ट की पड़ताल के लिए विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले वीर दास का विकिपीडिया पेज सर्च किया। यहाँ उनका नाम वीर दास ही लिखा हुआ था।
इसके बाद हमने इस पेज की एडिट हिस्ट्री चेक की। हमने पाया कि बीते एक महीने में इस पेज को 25 बार एडिट किया गया है।
विकिपीडिया पर मौजूद जानकारी के अनुसार वीर दास के इस पेज को 24 अगस्त 2009 को बनाया गया था। हमने वेब पेजों को आर्काइव करने वाले टूल वे बैक मशीन पर इस पेज की हिस्ट्री को जांचा। हमने उनके पेज के 15 अप्रैल 2010, 15 मई 2015, 17 मई 2017 और 1 मई 2020 को कैप्चर किये हुए स्क्रीनशॉट्स को देखा। इन सभी कैप्चर्ड स्क्रीनशॉट्स में उनका नाम वीर दास ही लिखा था।
पिछले 10 सालों में वीर दास को लेकर सभी ऑथेंटिक मीडिया वेबसाइट्स पर कई ख़बरें छपीं और सभी जगह उनका नाम वीर दास ही लिखा गया।
द वाल स्ट्रीट जर्नल में फ़रवरी 26, 2019 को वीर दास के बारे में छपी एक खबर के अनुसार, उनके पिता का नाम रानू दास है और उनकी माता जी का नाम मधुर दास है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण मुंबई में दैनिक जागरण के एंटरटेनमेंट बीट कवर करने वाली स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह दावा गलत है और वीर दास हमेशा से अपना नाम यही लिखते और इस्तेमाल करते आये हैं।
वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले ट्विटर यूजर @RitaSinghal6 को लगभग 14000 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वीर दास के विकिपीडिया पेज से छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।