X
X

Fact Check: लालू के बेटों का एक साल पुराना डांस वीडियो भ्रामक दावे के साथ हो रहा है वायरल

  • By: Rama Solanki
  • Published: Jun 11, 2019 at 07:40 PM
  • Updated: Jun 13, 2019 at 12:06 PM

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, “बाप वहाँ जेल में मरने की कगार पर है, पार्टी वहाँ 40 में से एक भी सीट नहीं ला पायी है और छोरे यहाँ लौंडा नाच कर रहे हैं।” विश्वास न्यूज़ ने जाँच-पड़ताल के बाद इस वीडियो के सन्दर्भ को गलत साबित किया |

क्या है वायरल पोस्ट में?

तारीख 4 जून को फेसबुक यूजर पवन जैन एक वीडियो अपलोड करते है जिसमें लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप डांस कर रहे है और इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “बाप वहां जेल में मरने की कगार पर है..पार्टी वहां 40 में से एक भी सीट नहीं ला पाई है और छोरे यहाँ लौंडा नाच कर रहे हैं।” इस वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल किया जा रहा है |

पड़ताल

सबसे पहले विश्वास टीम ने इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स सर्च इमेज पर डालकर खोजना शुरू किया, हमारे आगे तमाम लिंक्स खुलना शुरू हुए |

एक एक करके सभी लिंक्स को पढ़ना और देखना शुरू किया हमारे हाथ यह डांस का वीडियो लग गया जिसमें तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव डांस कर रहे थे | फिर हमने दोनों वीडियोज को फ्रेम दर फ्रेम मिलाना शुरू किया | हमें वो वीडियो मिल गया जो इस वायरल पोस्ट में इस्तेमाल किया गया था, NDTV ने 12 मई 2018 को एक इस वीडियो को अपने कार्यक्रम के तहत दिखाया था| जिसकी हेडलाइन थी ” Lalu Yadav’s ‘Desi Boys’ Dance At Tej Pratap’s Wedding”

वीडियो की हेडलाइन से साफ़ था कि यह तेजप्रताप यादव की शादी का कोई कार्यक्रम या समरोह का हिस्सा है, इसके बाद हमने सटीक कीवर्ड्स लगाए और इसको तलाशना शुरू किया, तो शादी की तमाम जानकारियां और सम्बंधित वीडियो सामने आ गए , इस वीडियो का इस्तेमाल बहुत सारे शो बनाने के लिए तमाम चैनल्स ने किया था| जानकारी के लिए बता दें कि 12 मई 2018 को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी राजद नेता चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी और यह सभी वायरल वीडियो लगभग उसी तारीख के आसपास की है यानि करीब एक साल पुरानी |

जब इस खबर पर राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन से बात हुयी तो उन्होंने कहा कि “यह भाजपा मीडिया सेल द्वारा विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं के चरित्र हनन की साजिश है। वीडियो तेज प्रताप की शादी के रस्म्म के दौरान का है जो गलत संदर्भ से जोड़कर चलाया जा रहा है।”

इसके बाद हमने सोशल मंच पर शादी से जुड़े प्रामाणिक तथ्य देखना शुरू किया हमारे सामने तेजस्वी यादव का एक ट्वीट आया जो उसी तारीख का था और डांस का वीडियो था इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “देसी ब्वॉयज ऑन द फ्लोर, भाई की शादी है। हमलोग जैसे हैं वैसे, सीधे, सरल और बेबाक। “हिंदी अनुवाद “(Desi boys on the floor..Brother’s wedding..We are as we are…Simple & Straight forward) 11:30 AM, मई 12, 2018 को ये ट्वीट किया गया था |

इससे यह तो साबित हो गया यह वीडियो अभी का नहीं हैं पुराना है और पहले भी वायरल हुआ है |

टीवी 18 का लेख भी इस दावे की पोल पट्टी खोलता हुआ दिखाई दिया जिसमें यह वीडियो भी संलग्न था और साथ ही शादी में दोनों भाइयों के डांस को लेकर जानकारी भी |

अब बारी थी फेसबुक यूजर पवन जैन के प्रोफाइल की सोशल स्कैनिंग की, इस प्रोफाइल पर ज़्यादातर पोस्ट दूसरी जगह से शेयर की गयी थी।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर तेजस्वी और तेजप्रताप के वीडियो को आज का बताकर वायरल किया जा रहा है। असल में वह एक साल पुराना है। ये वीडियो तेजप्रताप यादव की शादी के दौरान का है। इस वीडियो को तेजस्वी ने 12 मई 2018 को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

पूरा सच जानें…

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

  • Claim Review : इलेक्शन हरने के बाद नाचे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव
  • Claimed By : pawan jain
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ
अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later