Fact Check : BJP नेताओं के बीच हुई झड़प का ये वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं, ओडिशा का है

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मारपीट का वायरल वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं, बल्कि ओडिशा के बलांगीर का है। एक रोड शो के दौरान दो भाजपा नेताओं के गुट के बीच हाथापाई हो गई थी।

विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार के बीच मारपीट एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एमपी में हुए भारतीय जनता पार्टी के एक चुनावी रोड शो का है। इस रोड शो के दौरान भाजपा नेता आपस में ही लड़ाई करने लगे। जबकि कई यूजर्स इस वीडियो को राजस्थान का बताकर भी शेयर कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं, बल्कि ओडिशा के बलांगीर का है। एक रोड शो के दौरान दो भाजपा नेताओं  के गुट के बीच हाथापाई हो गई थी।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर अब्दुल एच खान ने वायरल वीडियो को  शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये विडियो मध्य प्रदेश का है जहाँ बीजेपी का नेता आपस में भिड़ गए। देखिए फ़ैसला भी “आन द स्पाट” होते हुए।”

एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को राजस्थान का बताकर शेयर किया है।

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। वायरल वीडियो बिरसेना साहू नामक एक फेसबुक यूजर के अकाउंट पर मिला। वीडियो को 9 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो ओडिशा के बलांगीर में हुए एक रोड शो का है। 

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट ओडिशा के न्यूज चैनल कलिंग टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 9 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के बलांगीर में हुई बीजेपी की रैली में बीजेपी के दो ग्रुप में लड़ाई हो गई। 

अन्य वीडियो रिपोर्ट को यहां पर देखें।

https://www.youtube.com/watch?v=GXczSIgfIfk

ओडिशा टीवी पर 9 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, “बोलांगीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक रोड शो के दौरान दो नेता के गुट राज्य इकाई अध्यक्ष मनमोहन सामल के सामने आपस में भिड़ गए। जब रैली आरटीओ चौक से गुजर रही थी, तो भाजपा नेता अनंत दास और बलराम सिंह यादव ने फूलों का गुलदस्ता देकर पार्टी अध्यक्ष का स्वागत करने की कोशिश की। हालांकि, बीजेपी नेता गोपाल जी पाणिग्रही ने इसका विरोध किया। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई और गोपाल जी के समर्थकों ने कथित तौर पर अनंत दास की पिटाई की और उनकी शर्ट फाड़ दी।”

हमने ओडिशा के स्थानीय न्यूज पोर्टल ओडिशा डायरी के एडिटर रश्मि रंजन परिदा के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “यह वीडियो करीब 20 दिन पुराना है और ओडिशा के बलांगीर में हुई बीजेपी के रोड शो का है। रोड शो के दौरान बीजेपी के ही दो गुटों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी थी।”

अंत में हमने वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि 4,549 मित्र और 69 हजार फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मारपीट का वायरल वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं, बल्कि ओडिशा के बलांगीर का है। एक रोड शो के दौरान दो भाजपा नेताओं के गुट के बीच हाथापाई हो गई थी।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट