Fact Check: केजरीवाल ने नहीं मांगे कांग्रेस के लिए वोट, पंजाब चुनाव का वीडियो काट कर किया जा रहा है वायरल

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असली वीडियो को काट के एक विशेष भाग को वायरल किया जा रहा है। असली वीडियो 2017 का है जब पंजाब विधान सभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने वीडियो में कहा था, “अकाली दाल और बीजेपी मिलकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं, क्योंकि ये सभी दल मिले हुए हैं।” असली वीडियो में उन्होंने कहीं भी कांग्रेस को वोट देने की बात नहीं की।

नई दिल्ली विश्वास न्यूज़। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर अफवाहें और फर्जी ख़बरें छायी हुईं हैं। ऐसे में आज कल अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा। वीडियो में अरविंद केजरीवाल को ये कहते सुना जा सकता है, “अकाली दल को वोट मत देना, बीजेपी को वोट मत देना, इस चुनाव में सारे मिलके कांग्रेस को वोट देना।” पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल ने कांग्रेस के लिए वोट मांगे। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असली वीडियो को काट के एक विशेष भाग को वायरल किया जा रहा है। असली वीडियो 2017 का है जब पंजाब विधान सभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने वीडियो में कहा था कि अकाली दल और बीजेपी मिलकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं, क्योंकि ये सभी दल मिले हुए हैं।

CLAIM

वायरल पोस्ट में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक गाड़ी में सेल्फी वीडियो है। इस 11 सेकंड के वीडियो में केजरीवाल बोल रहे हैं, “अकाली दल को वोट मत देना, बीजेपी को वोट मत देना, इस चुनाव में सारे मिलके कांग्रेस को वोट देना।” वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है- “Delhi ke Vikas ke liye Congress ko vote den” हिंदी में “दिल्ली के विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें।”

इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखा जा सकता है।

FACT CHECK

इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो को Invid टूल पर डाला और इसके कीफ्रेम्स निकाले।

अब हमने इन कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। ढूंढ़ने पर हमने पाया कि यह वीडियो 2017 में भी वायरल हुआ था।

ये तो तय था कि वीडियो पुराना है। अब हमें इस वीडियो का ओरिजिनल सोर्स ढूंढ़ना था। वीडियो देखने में फेसबुक लाइव जैसा लग रहा है। अरविंद केजरीवाल अक्सर अपने फेसबुक से लाइव करते हैं। इसलिए हमने अरविंद केजरीवाल के वेरिफाइड फेसबुक पेज को खंगाला। काफी तलाशने पर हमें 30 जनवरी 2017 को अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो मिला।

वीडियो 1 मिनट 50 सेकंड का था जिसमें केजरीवाल को कहते सुना जा सकता है, “सत श्री अकाल जी, सबको नमस्कार, सबको मेरा प्रणाम। ये दो दिन से खबरें आ रहीं हैं कि आरएसएस के लोग और अकाली दल के लोग घर-घर जाकर उन्होंने प्रचार करना शुरू किया है कि इस चुनाव में अकाली दल को वोट मत देना। चुनाव में बीजेपी को वोट मत देना। सारे मिलके कांग्रेस को वोट देना। चरों तरफ से खबर आ रही है कि आरएसएस और अकाली वाले बड़ी संख्या में अपने वोट कांग्रेस की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं। ………….” इसी वीडियो के एक हिस्से को क्रॉप करके लोग गलत संदर्भ में वायरल कर रहे हैं।

इस विषय में हमने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा से बात की। जिन्होंने कन्फर्म किया कि ये वीडियो काटा गया है, जिससे इसका मतलब ही बदल गया है। ये पोस्ट फर्जी है।

इस फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है Surender Bhola नाम का फेसबुक यूजर। इस प्रोफाइल के मुताबिक, ये यूजर दिल्ली का रहने वाला है और इसके फेसबुक पर कुल 4,984 फ्रेंड्स हैं। यूजर के प्रोफाइल के अनुसार ये कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ रहा है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असली वीडियो को काट के एक विशेष भाग को वायरल किया जा रहा है। असली वीडियो 2017 का है जब पंजाब विधान सभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने वीडियो में कहा था, “अकाली दाल और बीजेपी मिलकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं, क्योंकि ये सभी दल मिले हुए हैं।” असली वीडियो में उन्होंने कहीं भी कांग्रेस को वोट देने की बात नहीं की।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट