Fact Check: जयपुर कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वधर्म सभा के एक हिस्से का वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर वायरल
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जयपुर में कांग्रेस कार्यालय में सर्वधर्म सभा का आयोजन हुआ था। इस मौके पर भजन के साथ ही गुरुवाणी, बाइबल और कुरान का पाठ हुआ था। उस कार्यक्रम के एक हिस्से को वायरल कर गलत सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Aug 2, 2024 at 01:20 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। जयपुर में कांग्रेस कार्यालय के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान इस्लामिक प्रार्थना को सुना जा सकता है। वीडियो को शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जयपुर में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सुंदरकांड या गणेश पूजा नहीं हुई, बल्कि इस्लामिक प्रार्थना हुई। इसको सांप्रदायिक रंग देकर यूजर्स कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम का है। 31 अक्टूबर 2023 को राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया था। इस मौके पर भजन, बाइबल और कुरान पढ़ा गया था। कार्यक्रम के एक चुनिंदा हिस्से के वीडियो को वायरल कर सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट
एक्स यूजर Riniti Chatterjee Pandey ने 1 अगस्त को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करके कहा,
“जयपुर में कांग्रेस का नया पार्टी कार्यालय खुला…उद्घाटन के मुहूर्त पर सुंदरकांड या गणेश पूजा नही हुई… कलमा पढ़ा गया…अव्वल ये है कि कांग्रेस के हिंदू कार्यकर्ता भी थे। डूब मरो रे कांग्रेसी हिंदू”
फेसबुक यूजर Anil Taru (आर्काइव लिंक) ने भी वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर इसमें हीना खान के अकाउंट से लाइव किए जाने की जानकारी दिखती है।
इस आधार पर सर्च करने पर हीना खान का फेसबुक अकाउंट मिला। बायो के अनुसार, हीना जयपुर कांग्रेस कमेटी की महासचिव हैं। इस पेज पर वायरल वीडियो अपलोड नहीं था। हां, 31 अक्टूबर 2023 को इस प्रोफाइल से चार तस्वीरों को पोस्ट किया गया है। तस्वीरें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम की थी।
पोस्ट में शेयर की एक तस्वीर में वीडियो में दिख रही महिला को देखा जा सकता है। दोनों तस्वीरों में काफी समानता है।
कीवर्ड से सर्च करने पर राजस्थान की कांग्रेस नेत्री संगीता बेनिवाल के फेसबुक अकाउंट पर इस कार्यक्रम का वीडियो मिला। 31 अक्टूबर को अपलोड इस वीडियो में कार्यक्रम में ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन को सुना जा सकता है। पोस्ट में जानकारी दी गई है कि वीडियो इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर जयपुर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सर्व धर्म सभा का है। इसमें भी हीना खान को देखा जा सकता है।
इससे संबंधित खबर को राजस्थान डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 31 अक्टूबर 2023 को अपलोड वीडियो न्यूज में देखा जा सकता है।
इससे पहले भी यह वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो चुकी है। उस समय विश्वास न्यूज ने हीना खान से संपर्क किया था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों ने उनके वीडियो का दुरुपयोग किया है। उन्होंने वीडियो को अपने फेसबुक पेज से डिलीट कर दिया था।
वहीं, राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि यह वीडियो कई माह पुराना है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ था। उसमें भजन के साथ ही गुरुवाणी, बाइबल और कुरान का भी पाठ हुआ था। किसी ने कपटपूर्वक यह वीडियो डाला है, जबकि यह पुराने कांग्रेस कार्यालय के सभागार में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा के एक हिस्से का वीडियो है। असलियत में प्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय का उद्घाटन अभी हुआ ही नहीं है। कार्यालय अभी बनेगा। हम शीघ्र इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
वीडियो को गलत दावे से शेयर करने वाली यूजर एक विचारधारा से प्रभावित हैं और उनके एक लाख 75 हजार से ज्यादा यूजर्स हैं।
निष्कर्ष: इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जयपुर में कांग्रेस कार्यालय में सर्वधर्म सभा का आयोजन हुआ था। इस मौके पर भजन के साथ ही गुरुवाणी, बाइबल और कुरान का पाठ हुआ था। उस कार्यक्रम के एक हिस्से को वायरल कर गलत सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है।
- Claim Review : जयपुर में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सुंदरकांड या गणेश पूजा नहीं हुई, बल्कि इस्लामिक प्रार्थना हुई।
- Claimed By : X User- Riniti Chatterjee Pandey
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...