विश्वास न्यूज की पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा झूठा निकला। वायरल हो रही हरी इमारत की तस्वीर कांग्रेस कार्यालय की नहीं, बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के ऑफिस की है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर हरे रंग की इमारत की एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह केरल के वायनाड स्थित कांग्रेस पार्टी के दफ्तर की तस्वीर है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये दावा झूठा निकला। वायरल हो रही ये तस्वीर कांग्रेस कार्यालय की नहीं, बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के कार्यालय की है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पर Sunil Bajpai ने 19 मई को ये तस्वीर शेयर किया है। तस्वीर के साथ लिखा है,
” कांग्रेस कार्यालय वायनाड केरल!! नही नहीं पाकिस्तान नहीं यह … ऐसा तो सोचना भी महापाप है जी। यह तो वायनाड का कांग्रेस कार्यालय है , जहाँ से #राहुल _गांधी सांसद हैं …. इसे देखकर ही कम से कम सेक्युलिरिजम का चोला ओढ़े हिन्दुओं को अकल आ जानी चाहिए … {हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है}
फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट के कंटेंट को हूबहू लिखा गया है। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल लेंस के ज़रिये सर्च किया। तस्वीर पर मौजूद शब्दों को कॉपी कर गूगल ट्रांसलेट की मदद से हिंदी में बदला और पाया कि इसके ऊपर राइट साइड में ‘इकबाल नगर लीग हाउस’ लिखा है। इसके बीच में “मुस्लिम लीग” लिखा है। कीवर्ड की मदद से हमने गूगल पर सर्च किया और पाया कि यह तस्वीर कांग्रेस के कार्यालय की नहीं, बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के कार्यालय की है।
बिल्डिंग पर सबसे ऊपर की तरफ एक सीढ़ी का चिह्न बना हुआ है। इसके बारे में सर्च करने पर हमें पता चला कि यह ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी’ का चुनाव चिह्न हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी मौजूद है।
जांच के दौरान हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक फोटो A P Moidu नाम के फेसबुक अकाउंट पर 23 फरवरी 2019 को पोस्ट की हुई मिली। तस्वीर में स्पष्ट रूप से IULM के चुनाव चिह्न को देखा जा सकता है। तस्वीर में बायीं तरफ जिस शख़्स की फोटो लगी हुई है, उनके बारे में सर्च करने पर हमने पाया कि वो इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अली शिहाब हैं।
इस बारे में हमने कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज संजीव सिंह से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया, ‘वायरल दावा गलत है। सोशल मीडिया में गलत खबरों को फैलाया जा रहा है। ये खबर पूरी तरह फर्जी है।’
इससे पहले भी यह फोटो समान दावों के साथ वायरल हो चुकी है। उस समय विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। आप हमारी पहले की पड़ताल को यहां पढ़ सकते हैं।
फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘Sunil Bajpai’ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह लखनऊ में रहते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा झूठा निकला। वायरल हो रही हरी इमारत की तस्वीर कांग्रेस कार्यालय की नहीं, बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के ऑफिस की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।