नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमे 2 तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में हरे रंग की एक इमारत पर चिह्नित अर्धचंद्र और तारा दिखाई देते हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि यह वायनाड में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय है। हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा बिलकुल गलत है। यह ईमारत कांग्रेस कार्यालय नहीं बल्कि IUML का कार्यालय है।
Claim
पोस्ट में लिखा है “यह केरल के वायनाड में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय अब आप अंदाजा लगाइए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दरियादिली क्यों दिखाई।”
इस पोस्ट में संदेश के साथ दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में हरे रंग की एक इमारत पर चिह्नित अर्धचंद्र और तारा दिखाई देते हैं। दावा किया गया है कि यह वायनाड में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय है।
Fact Check
अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए हमने इस तस्वीर को ठीक से अनलाइस किया। इस ईमारत पर मलयालम में कुछ लिखा था। हमने अपने लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद से इसे ट्रांसलेट किया और पाया कि इस्पे ऊपर राइट साइड में ‘इकबाल नगर लीग हाउस’ लिखा है। और बीच में लिखा है “मुस्लिम लीग.”
इस तस्वीर में 4 चीज़ें ऐसी हैं जिनसे साफ़ पता चलता है कि यह ईमारत कांग्रेस की नहीं बल्कि IUML के कार्यालय की है.
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने केरला प्रदेश कांग्रेस कमिटी के एक मेमबर I C Balakrishnan से बात की और उन्होंने हमने बताया कि “यह बिल्डिंग केरला कांग्रेस के किसी भी दफ्तर की नहीं है”।
उन्होंने हमारे साथ कांग्रेस के वायनाड कार्यालय की असली तस्वीर भी शेयर की जिसे नीचे देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से वायनाड चर्चा में है क्यूंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां से अपना नामांकन दाखिल किया है. IUML के झंडे और चिह्नों को लेकर सोशल मीडिया में कांग्रेस को कई बार निशाना बनाया गया है।
निष्कर्ष : अपनी पड़ताल में हमने पाया कि तस्वीरों में दिखती इमारत इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का इक़बाल नगर का कार्यालय है। यह कांग्रेस पार्टी का कार्यालय नहीं है।
सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।