नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ही तस्वीर में साथ देखा जा सकता है. तस्वीर में इंदिरा गाँधी कुछ लोगों के साथ हैं और पीछे नरेंद्र मोदी का चेहरा नज़र आ रहा है. फोटो के साथ दावा किया गया है कि मोदी उस समय कांग्रेसी थे. हमारी पड़ताल में हमने पाया कि इस तस्वीर से छेड़छाड़ करके मोदी का चेहरा इस तस्वीर में चिपकाया गया है. वायरल पोस्ट गलत है.
CLAIM
तस्वीर में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और भारत एक वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ही तस्वीर में साथ देखा जा सकता है. तस्वीर में इंदिरा गाँधी कुछ लोगों के साथ कड़ी हैं और पीछे नरेंद्र मोदी का चेहरा नज़र आ रहा है. फोटो के साथ दावा किया गया है कि “साहब तो #कोंग्रेसी निकले.भक्तों अब क्या करोगे 🤣”
Fact Check
हमारी पड़ताल को शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और फिर उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया. पहले ही पेज पर हमें असली तस्वीर दिख गयी जिसमें नरेंद्र मोदी नहीं थे. यह तस्वीर हमें न्यूज़ वेबसाइट क्विंट की एक खबर में मिली. यह खबर कन्नड़ सिनेमा के बड़े अदाकार राजकुमार के बारे में थी.
थोड़ी पड़ताल करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर दिल्ली की है. तस्वीर में इंदिरा गाँधी के साथ कन्नड़ अदाकार राजकुमार और संगीता म्यूजिक के संस्थापक एच एम महेश हैं.
इस तस्वीर के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए हमने संगीता म्यूजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकृष्णा से बात की जिन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर 1983 की है जब अदाकार राजकुमार को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था और वो दिल्ली अपना अवार्ड लेने आये थे. अवार्ड लेने के बाद वे इंदिरा गाँधी से मिले थे जब यह फोटो क्लिक किया गया था.
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी का जन्म 1950 में हुआ था जिसके अनुसार वो 1983 में 33 वर्ष के रहे होंगे। पर वायरल तस्वीर में मौजूद मोदी की उम्र 33 से ज़्यादा लग रही है. हमने पड़ताल की तो पाया कि यह तस्वीर उनके गुजरात के सीएम बनने के बाद की है. मोदी ने बीजेपी 1985 में ज्वाइन की थी और वो गुजरात के मुख्यमंत्री 2001 में बने थे.
इस पोस्ट को अंधभक्त धुलाई सेंटर नाम के एक फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया जा चूका है. यह पेज साफ़ तौर पर एक विशष पोलिटिकल पार्टी के खिलाफ ही पोस्टस शेयर करता है.
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि इस तस्वीर से छेड़छाड़ करके मोदी का चेहरा इस तस्वीर में चिपकाया गया है. वायरल पोस्ट गलत है.
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।