Fact Check: तस्वीर में जयललिता के साथ नजर आ रही महिला निर्मला सीतारमण नहीं हैं

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की वायरल हो रही तस्वीर में उनके साथ नजर आ रही दूसरी महिला देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नहीं, बल्कि तमिल लेखिका और एक्टिविस्ट शिवशंकरी हैं।

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में उनके साथ नजर आ रही दूसरी महिला देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। जयललिता के साथ नजर आ रही दूसरी महिला तमिल लेखिका और एक्टविस्ट शिवशंकरी हैं।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर ‘Abdul Rahman’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिसमें लिखा हुआ है, ‘निर्मला सीतारमण जी के साथ जयललिता।’

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस तस्वीर को कई अन्य यूजर्स ने समान दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

सोशल मीडिया सर्च में हमें यह तस्वीर कई अन्य यूजर्स की प्रोफाइल पर समान दावे के साथ लगी मिली। ट्विटर हैंडल @Kuldeep9Sharma ने भी इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।

https://twitter.com/freeHinduMandir/status/1265575508890259456

इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर दाहिनी तरफ कोने में ‘Kliked by stills Ravi’ लिखा हुआ नजर आ ता है।

इसी नाम से सर्च करने पर हमें फेसबुक पर रवि वर्मा वी (Ravi Varma V-Stills Ravi) का प्रोफाइल मिला। अपने टाइमलाइन पर रवि वर्मा ने इस वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए बताया है कि जयललिता के साथ नजर आ रही दूसरी महिला निर्मला सीतारमण नहीं, बल्कि लेखिका शिवशंकरी हैं।

रवि वर्मा ने हमें बताया, ‘तस्वीर में जयललिता के साथ नजर आ रही दूसरी महिला लेखिका शिवशंकरी हैं’।

विकीपीडिया पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शिवशंकरी तमिल लेखिका और एक्टिविस्ट हैं। सर्च में हमें dtnext.in पर प्रकाशित एक आर्टिकल का लिंक मिला, जिसमें जयललिता के साथ शिवशंकरी की अन्य तस्वीरों को देखा जा सकता है।

वायरल तस्वीर को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर को करीब 2500 लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को तिरुनेलवेली का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की वायरल हो रही तस्वीर में उनके साथ नजर आ रही दूसरी महिला देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नहीं, बल्कि तमिल लेखिका और एक्टिविस्ट शिवशंकरी हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट