विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। तीन तस्वीरों में दो तस्वीर पुरानी साबित हुईं। ये तस्वीर गुवाहाटी में हुए मैच की हैं। इन तस्वीरों का अहमदाबाद के स्टेडियम से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आईपीएल मैच के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में बारिश होने से नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मैदान गीला हो गया था। इसे सुखाने के लिए स्पंज की मदद ली गई थी। अब सोशल मीडिया पर स्पंज की तस्वीरों के अलावा कुछ अन्य तस्वीरों को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि हेयर ड्रायर और आयरन से मैदान सुखाने की कोशिश की गई। इस तस्वीरों को वायरल करते हुए यूजर्स क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठा रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। तीन तस्वीरों में दो तस्वीर पुरानी साबित हुईं। ये तस्वीर गुवाहाटी में हुए मैच की हैं। इन तस्वीरों का अहमदाबाद के स्टेडियम से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर नवनीत यादव ने 29 मई को एक पोस्ट करते हुए लिखा, “बात त सही है…. इतना बड़ा बजट है.. आईपीएल का .. ई ससुरा सब खाली पब्लिक का पैसा खा रहा है… अरे एक से एक अत्याधुनिक मशीन है पीच सुखाने के लिए लेकिन यहा भी बांसुरी का घोटाला।”
इस पोस्ट में तीन तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया, “मॉडल राज्य और सबसे अमीर बोर्ड के अत्याधुनिकतम स्टेडियम में बिना बारिश के 2 घंटे से मैच रुका है। आउटफील्ड पर पानी लग गया है। स्पंज से बाल्टी में पानी भर कर सुखाया जा रहा है। हेयर ड्रायर (वो भी एकदम छोटा वाला) से पानी सोखने का कार्य जारी है। और स्टेडियम का नाम तो और दिव्य शक्तियों वाला है। कम से कम नरेंद्र मोदी के 56 इंच की तो लाज रख लेते।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच करने के लिए तीनों तस्वीरों की विस्तार से अलग-अलग जांच की। सबसे पहले हेयर ड्रायर वाली तस्वीर की पड़ताल की गई। गूगल रिवर्स सर्च इमेज टूल में इस तस्वीर को अपलोड करके सर्च करने पर हमें द क्विंट की एक रिपोर्ट मिली। इसे खबर के कवर इमेज के तौर पर हेयर ड्रायर वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। 6 जून 2020 को पब्लिश खबर में बताया गया कि गुवाहाटी में पहले टी20 के इंडिया और श्रीलंका मैच के दौरान हेयर ड्रायर और आयरन से पिच सुखाने की कोशिश की गई।
इसी खबर में हमें 5 जनवरी 2020 का एक ट्वीट भी मिला। इसमें हेयर ड्रायर और आयरन वाली तस्वीर को देखा जा सकता है। इसे टी20 की तस्वीर बताया गया था।
इसे लेकर 6 जनवरी 2020 को आउटलुक इंडिया डॉट कॉम ने एक खबर पब्लिश की थी। इस खबर में वायरल दोनों तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था। इस खबर को यहां पढ़ा जा सकता है। इसमें तस्वीर को गुवाहाटी की बताया गया था।
पड़ताल के दौरान जनसत्ता के यूट्यूब चैनल पर एक खबर मिली। तीन साल पहले अपलोड की गई इस तस्वीर में बताया गया कि भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान जब गुवाहाटी में मैदान गीला हो गया, तो हेयर ड्रायर और आयरन से इसे सुखाने की कोशिश की गई। पूरा वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
पड़ताल के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने उस तस्वीर की जांच की, जिसमें कुछ लोग स्पंज से पिच सुखाते हुए दिख रहे हैं। 29 मई को पब्लिश क्रिकेटकंट्री डॉट कॉम पर तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण भीगी पिच को सुखाने के लिए स्पंज की मदद ली गई। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
इससे जुड़ी खबर को दूसरे मीडिया संस्थानों ने भी अपनी वेबसाइट पर जगह दी। एबीपी लाइव डॉट कॉम और टीवी 9 हिंदी डॉट कॉम पर भी यह खबर पढ़ी जा सकती है।
विश्वास न्यूज ने ज्यादा जानकारी के लिए दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीरों में से दो तस्वीरें पुरानी हैं। ये गुवाहाटी की पुरानी तस्वीर हैं।
पड़ताल के अंत में भ्रामक पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर नवनीत यादव के अकाउंट को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है। यह अकाउंट मई 2014 को बनाया गया था।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक हुई। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गीली पिच सुखाने के लिए जरूर स्पंज की मदद ली गई थी, लेकिन हेयर ड्रायर और आयरन से पिच सुखाने की बात झूठी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।