X
X

Fact Check : असल तस्वीर नरेंद्र मोदी की है राहुल गाँधी की नहीं, वायरल तस्वीर फ़र्ज़ी है

नई दिल्‍ली (विश्‍वास टीम)। फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिसमें राहुल गाँधी के साथ एक महिला नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर पर एक डिस्क्रिप्शन लिखा है- “राहुल गांधी ऐसे जीवित राजनेता हैं जो नाख़ून कटाने ब्रिटेन, बाल कटाने स्पेन और नाक कटाने भारत आते हैं।” जिस महिला का फोटो राहुल गाँधी के साथ वायरल किया जा रहा है, वह मैडम तुसाद की एक्सपर्ट टीम की एक सदस्‍य हैं। जो भारत मार्च 2016 में पूरी टीम के साथ पीएम मोदी के निवास पर उनके स्‍टैचू का माप लेने आई थी और इस तस्वीर में एडिटिंग टूल की मदद से छेड़छाड़ करके नरेंद्र मोदी की तस्वीर की जगह राहुल गांधी की तस्वीर लगाई गयी हैं | विश्वास न्यूज़ ने अपनी जाँच-पड़ताल में इस तस्वीर को फ़र्ज़ी साबित किया |

क्‍या है वायरल पोस्‍ट में

फेसबुक पर एक पेज Yogi Sarkar @YogiSarkarr पर एक पोस्ट अपलोड होती है 12 मई को एक पोस्ट अपलोड होती है , जिस तस्वीर में राहुल गांधी के साथ एक महिला दिखाई दे रही है, राहुल गाँधी बैठे हुए है और उनके ठीक पीछे महिला खड़ी हुई है और महिला के हाथ उनके सिर पर कुछ करते हुए नज़र आ रहे है । इस वायरल तस्वीर के साथ ये दावा किया जा है कि राहुल गांधी ऐसे जीवित राजनेता हैं जो नाख़ून कटाने ब्रिटेन, बाल कटाने स्पेन और नाक कटाने भारत आते हैं |

पड़ताल

फेसबुक पर वायरल हो रही पोस्‍ट की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले हमने Google Reverse Image Search टूल का यूज किया। इससे हमें संबंधित ख़बरों के लिंक मिलने शुरू हुए। जिसमें इस तस्वीर में महिला तो वो ही थी पर राहुल गांधी की जगह नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी। उसके बाद हमें WION का लिंक हाथ में लगा। इस खबर के मुताबिक,मैडम तुसाद म्यूजियम में नरेंद्र मोदी का स्‍टैचू लगाया जाएगा।

खबर में जिस वीडियो का यूज किया गया है, उसमें भी वही महिला दिख रही हैं, जो फैलाई जा रही झूठी तस्वीर में दिख रही हैं। WION पर जिसका कैप्शन था ” Prime Minister Modi’s gets wax statue at Madame Tussauds” यह अगस्त 13, 2018 को अपलोड किया गया |

अब बारी थी लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज पर इस वीडियो और तस्वीर को तलाशने की जिसमें हमें तस्वीर में दिख रही महिला नज़र आ जाए। इसी खोज के दौरान हमें म्‍यूजियम के Youtube चैनल Madame Tussauds London पर हमें एक वीडियो मिला। यह 16 मार्च 2016 को अपलोड किया गया था। 58 सेकंड के इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैडम तुसाद के आर्टिस्‍ट के साथ देखा जा सकता है।

वीडियो के टाइटल है : Indian Prime Minister, Narendra Modi, has been involved in the creation of his figure and gave Madame Tussauds renowned artists a sitting at his residence in New Delhi earlier this year. वीडियो को देखने पर पता चला कि मोदी के बगल में खड़ी महिला उनका मेकअप नहीं कर रही है, बल्कि मैडम तुसाद की एक्सपर्ट टीम की यह महिला हैं |

फोटो में दिख रही लड़की कौन है?

मैडम तुसाद एक ऐसा म्यूज़ियम है, जहां मशहूर और जानी-मानी हस्तियों के मोम के बने पुतले रखे हैं। इन पुतलों की खासियत ये होती है कि देखने में ये बिलकुल असली इंसान से लगते हैं। इन्हे बहुत मेहनत के बाद तैयार किया जाता है। सही माप की तमाम प्रक्रिया को अपनाया और बारीक से बारीक चीजों का भी ध्यान रखा जाता है। एक और हमें सच बोलने वाली तस्वीरें मिल गई।

राहुल गांधी के साथ जिस महिला की तस्वीर वायरल हो रही है,असल में वह मैडम तुसाद म्यूज़ियम की एक आर्टिस्ट्स और एक्सपर्ट्स है। यह तस्वीर तब की है जब मैडम तुसाद की टीम नरेंद्र मोदी का पुतला बनाने की तैयारी करने दिल्ली आई थी। म्यूजियम के आर्टिस्ट्स और एक्सपर्ट्स की एक टीम उनका पूरा माप और ब्योरा लेने प्रधानमंत्री आवास पहुंची थी। यूट्यूब के जिस वीडियो का लिंक नीचे दिया है, वो मोदी का पुतला बनाने की तैयारी से जुड़ा है। हम आपको वायरल फोटो जूम-इन करके दिखाते हैं, ताकि आपके सामने तस्वीर साफ़ हो जाए |

अब ज़रूरी था उस पेज की सोशल स्कैनिंग करना जहाँ पर यह पोस्ट अपलोड की गयी।

हमने Stalkscan टूल से इसकी स्कैनिंग करना शुरू किया , पेज Yogi Sarkar @YogiSarkarr पर 411, 302 लाइक और 527, 850 फॉलोआर हैं | यह पेज 1,मार्च 2017 में बनाया गया |

निष्कर्ष : वायरल पोस्ट में दिख रही तस्वीर के साथ एडिटिंग टूल के माध्यम से छेड़छाड़ की गई है।असली तस्वीर में राहुल गांधी नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी हैं। विश्वास न्यूज़ ने अपनी जाँच-पड़ताल में इस तस्वीर को फ़र्ज़ी साबित किया |

पूरा सच जानें… सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

  • Claim Review : राहुल गाँधी की हेयर स्टाइलिस्ट के साथ तस्वीर
  • Claimed By : Yogi Sarkar
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ
अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later