नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारतीय क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को जूतों का हार पहनाते देखा जा सकता है. हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर गलत है. राहुल गाँधी और सिद्धू की तस्वीर से छेड़छाड़ करके फोटो को एडिट किया गया है.
CLAIM
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारतीय क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को जूतों का हार पहनाते देखा जा सकता है.
FACT CHECK
अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को ठीक से देखा। देखने पर साफ़ दिखता है कि फोटो में कुछ गड़बड़ है.
हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया. इस पड़ताल में हमारे हाथ न्यूज़ एजेंसी ANI का एक ट्वीट लगा जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. असल में यह तस्वीर 4 Jan 2017 की है जब सिद्धू ने कांग्रेस ज्वाइन की थी और उसके बाद वे राहुल गाँधी से मिले थे.
इस सिलसिले में हमने नवजोत सिंह सिद्धू के एक नज़दीकी से भी बात की जिन्होंने इस तस्वीर का खंडन करते हुए कहाँ कि कुछ शरारती तत्वों ने असली तस्वीर से छेड़छाड़ की है.
इस पोस्ट को Zee News Global Fans नाम के एक फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था. इस पेज के कुल 383,714 मेंबर्स हैं.
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर गलत है. राहुल गाँधी और सिद्धू की तस्वीर से छेड़छाड़ करके फोटो को एडिट किया गया है.
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।